Bokaro News: बोकारो को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा बीएसएल
Bokaro News: स्वच्छता ही सेवा 2024 : दो अक्तूबर तक शहर में चलेगा स्वच्छ भारत अभियान, जन जागरूकता व जन भागीदारी पर बल, 14 सितंबर से लगातार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है कंपनी
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट बोकारोवासियों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा है. यहां 14 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व साफ-सफाई के प्रति बोकारोवासियों को जागरूक करना है. इस दौरान बीएसएल कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसमें जन जागरूकता व जन भागीदारी पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है. बताते चलें कि स्वच्छता ही सेवा 2024 की शुरुआत 14 सितंबर को ””””एक पेड़ मां के नाम”””” से हुई. बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने सिटी कॉलेज सेक्टर छह के निकट पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. बीएसएल द्वारा शहर में पांच हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मॉनिटरिंग स्वयं बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी कर रहे हैं.
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी में भी चल रहा अभियान
बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी के नेतृत्व व अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के दिशा-निर्देश में अभियान की सफलता में टीम बीएसएल जुटी है. इसमें बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (इसीएस) एनपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, महाप्रबंधक-एचआर अंजू सिंह, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एके अविनाश व मो. टी सलाम आदि जुटे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि चाहे झमाझम बारिश हो या चिलचिलाती धूप या उमस भरी गरमी, अभियान जारी रहता है.
स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो अभियान शुुरू
बोकारो, बीएसएल के इस्पात भवन में मानव संसाधन के अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ बोकारो, हरा-भरा बोकारो के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. हरियाली व जैव-विविधता बढ़ाने के लिए अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ. मानव संसाधन डिवीजन के वरीय अधिकारियों व कर्मियों ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. इसी क्रम में क्रिकेट स्टेडियम-सेक्टर चार के समीप स्वच्छता ही सेवा अभियान में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार व मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालीग्राम सिंह के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों ने पौधरोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है