कैश कलेक्शन में 2041.12 करोड़ के साथ बीएसएल सबसे आगे, की 1866.81 करोड़ की घरेलू बिक्री, राउरकेला स्टील प्लांट दूसरे स्थान पर

बोकारो स्टील प्लांट में मई में कुल 2041.12 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है, जिसमें 1866.81 करोड़ घरेलू बिक्री और 174.31 करोड़ निर्यात शामिल है. बीएसएल ने इस माह फिर एक बार कैश कलेक्शन के मामले में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. बीएसएल ने अप्रैल में कुल 2094.66 करोड़ का कैश कलेक्शन किया था और दूसरे स्थान पर था. मई में दूसरे स्थान पर 1506.09 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ राउरकेला स्टील प्लांट रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2021 1:35 PM

Jharkhand News, Bokaro News बोकारो : सेल ने मई माह में कुल 6261.21 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है. इसमें 5785.35 करोड़ घरेलू बिक्री और 475.86 करोड़ निर्यात शामिल है. कंपनी ने अप्रैल माह के मुताबिक मई में 700 करोड़ रुपए कम का कारोबार किया है. अप्रैल और मई में सेल ने कुल 13,300 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है. मगर, बीएसएल ने इस महीने कैश कलेक्शन में प्रथम स्थान हासिल किया है.

बोकारो स्टील प्लांट में मई में कुल 2041.12 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है, जिसमें 1866.81 करोड़ घरेलू बिक्री और 174.31 करोड़ निर्यात शामिल है. बीएसएल ने इस माह फिर एक बार कैश कलेक्शन के मामले में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. बीएसएल ने अप्रैल में कुल 2094.66 करोड़ का कैश कलेक्शन किया था और दूसरे स्थान पर था. मई में दूसरे स्थान पर 1506.09 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ राउरकेला स्टील प्लांट रहा.

बॉक्स –

प्लांट घरेलू निर्यात कुल

भिलाई 1395.86 72.74 1468.60

बोकारो 1866.81 174.31 2041.12

दुर्गापुर। 560.06 150.67 710.73

राउरकेला 1460.59 45.50 1506.09

इस्को 372.15 32.64 404.79

एलॉय 23.48 00.00 23.48

सेलम 89.23 00.00 ,89.23

विश्वेश्वरीय 17.17 00.00 17.17

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version