21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: बीएसएल ने छात्रों को नैतिक मूल्यों व अखंडता के प्रति किया जागरूक

BOKARO NEWS: सतर्कता विभाग का जागरूकता अभियान, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में भाषण व डीएवी इस्पात विद्यालय में स्लोगन व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

बोकारो, बीएसएल के सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के अन्तर्गत मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके प्रारंभिक शिक्षा में नैतिक मूल्यों और अखंडता को विकसित करने के लिए जागरूक करना था. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा, सतर्कता विभाग की वरीय प्रबंधक चित्रा पराशर, प्रबंधक सौम्या खाटी, स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक थे. ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के विषय पर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में देबू लाल मित्रा व दीपक कुमार शामिल थे. जूनियर ग्रुप के लिए हिंदी भाषा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आरुषि रे को प्रथम, सिमरन कुमारी को द्वितीय व आराध्या राज को तृतीय स्थान और वैष्णवी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. सीनियर ग्रुप के लिए अंग्रेजी भाषा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में श्रद्धा सिंह को प्रथम, सुरभि चौधरी को द्वितीय, खुशी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सांत्वना पुरस्कार के लिए सुरभि चौधरी को चयनित किया गया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका रागिनी झा ने किया. वहीं डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर आठ बी में विद्यार्थियों के बीच स्लोगन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ के विषय पर आयोजित स्लोगन व वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्कूल के 98 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा के साथ सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक शनि रंजन, दिव्यांशु पंत, स्कूल के प्रधानाचार्य यूके रॉय व शिक्षकगण उपस्थित थे. विषय पर विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता व जूनियर ग्रुप के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के विजेताओं को दो नवंबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें