Jharkhand News: बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत एक मैनेजर रैंक के अधिकारी नरलागिरि श्रीकांता का शव उनके घर पर मिला है. मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे श्रीकांता का रूम किताबों से भरा पड़ा था. मैनेजर आवास पहुंचे बोकारो ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने इस घटना को दुखद बताया.
2015 बैच के अधिकारी थे नरलागिरी श्रीकांता
नरलागिरि श्रीकांता 2015 बैच के अधिकारी थे. वह बीएसएल के प्लांट कंट्रोल विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनका नाइट शिफ्ट चल रहा था. शुक्रवार सवेरे वह नाइट शिफ्ट से घर आये थे. अपने रूम पार्टनर चंद्रमोहन से अच्छे से बात की. उसके बाद कोक ओवन में मैनेजर चंद्रमोहन जनरल शिफ्ट ड्यूटी में चले गये. शाम को चंद्रमोहन लौटे और अपने घर का दरवाजा खटखटाया, पर खुला नहीं.
श्रीकांता के हाथ में था मोबाइल
उन्होंने सोचा कि श्रीकांता सो रहे होंगे. थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, तब भी नहीं खुला. इसके बाद चंद्रमोहन पड़ोसियों की मदद से दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गये, तो पाया की जमीन पर बिस्तर बिछी हुई थी और उस पर श्रीकांता का शव पड़ा हुआ था. हाथ में मोबाइल था. किचन में दो तरह की सब्जी बनी थी. चावल इंडक्शन पर चढ़ा हुआ था. इंडक्शन ऑन था.
Also Read: झारखंड : मानव तस्करी की शिकार सारंडा की एक बेटी दिल्ली से बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू की
बोकारो ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सेक्टर-4 थाना को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस पहुंची. श्रीकांता के शव को बीजीएच के मोर्चरी में रखा गया है. श्रीकांता काबिल अफसर थे. स्वस्थ थे. मौत कैसे हुई समझ में नहीं आ रहा है. वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष पास की थी. उनकी शादी नहीं हुई थी. वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. इधर, सेक्टर 4 थाना इंचार्ज अमित रोशन ने कहा कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.