22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बीएसएल : बोनस को लेकर शुरू हुआ आंदोलन, प्लांट के अंदर प्रदर्शन, तो बाहर धरना

Bokaro News: बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन ने मांगे 60,000, तो बीएकेएस की डिमांड 1,87,352 रुपये, निदेशक प्रभारी को साैंपा मांग पत्र

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसल) में हर बार की तरह इस बार भी बाेनस को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. प्लांट के अंदर प्रदर्शन, तो प्लांट के बाहर धरना शुरू हो गया है. अलग-अलग यूनियन अलग-अलग राशि की डिमांड कर रही है. बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन ने 60,000 बोनस मांगे, हैं तो बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) 1,87,352 रुपये बोनस की डिमांड कर रही है. शुक्रवार को बीएकेएस ने प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए कोक ओवन सीजीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उधर, गांधी चाैक सेक्टर चार में इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से बोनस सहित अन्य मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. वहीं, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन ने बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी से मुलाकात कर ऐतिहासिक उत्पादन व मुनाफा के एवज में बोनस के रूप में 60,000 रुपये की मांग की.

यहां उल्लेखनीय है कि सेल की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार, वार्षिक उत्पादन प्रदर्शन (प्रोडक्शन परफारमेंस) में छह फीसदी, वार्षिक लाभ (प्रोफिट) में 44 प्रतिशत व श्रम उत्पादकता (लेबर प्रोडक्टविटी) में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस तरह कुल आय (टर्नओवर) में एक फीसदी की वृद्धि हुई है. जनशक्ति (मैनपावर) में 5.4 प्रतिशत की कमी हुई है. श्रम लागत (इंप्लाइज कॉस्ट) में 1 प्रतिशत की कमी हुई है. मतलब, सेल का सामग्रिक प्रदर्शन (कैलक्ल्यूटिव परफारमेंस) पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुआ है. इसमें कर्मियों का सक्रिय योगदान अधिक प्रभावी और सराहनीय है. इसलिये बीएसएल सहित सेल कर्मी की मांग है कि कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इस साल का वार्षिक बोनस राशि आकर्षक होनी चाहिए. तीनों यूनियन द्वारा हस्ताक्षरित बोनस फार्मूला को रद्द किया जाय. उधर, यूनियन भी सड़क पर उतर चुकी है.

बीएकेएस : प्रोडक्शन रीलेटेड पे के लिए कोक ओवन विभाग में प्रदर्शन

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए कोक ओवन सीजीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल प्रबंधन के एकतरफा बोनस/एएसपीएलआईएस फॉर्मूला व उक्त फॉर्मूला पर इंटक, बीएमएस, एचएमएस के नेताओं द्वारा हस्ताक्षर करने के कारण बीएसएल कर्मियों में रोष है. विगत दो वर्षो में ऐतिहासिक उत्पादन व लाभ के बावजूद बीएसएल कर्मियों को बोनस के नाम पर काफी कम रशि दी जा रही है. कहा कि प्लांट के बैनर पोस्टर पर ‘हमारे कर्मचारी, हमारे गौरव’ लिखने से कुछ नहीं होगा. अगर कर्मचारी रियल में गौरव है, तो उसको सुविधा, वेतन व बोनस में दिखाना भी होगा. महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि प्रबंधन परस्त नेताओं के कारण अन्याय चरम पर है. अब हमें एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ना है.

प्रभारी निदेशक से मिला बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने स्टील के ऐतिहासिक उत्पादन व मुनाफा के एवज में दुर्गा पूजा के पूर्व बोकारो स्टील प्लांट के स्थाई कर्मचारियों को बोनस के रूप में 60,000 रुपये व ठेका श्रमिकों को 20,000 रुपये भुगतान करने की मांग की. इसके अलावे कर्मियों से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा गया. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष कमल दुबे, संयुक्त महामंत्री दीनानाथ पांडे, गोपाल ठाकुर, उपाध्यक्ष जगदीश पांडे, संजय कुमार ठाकुर, संतोष कुमार सिंह, मेराजुद्दीन अंसारी, संतोष राय, प्रवीण पांडे आदि मौजूद थे. यह जानकारी बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कमल दुबे ने शुक्रवार को दी. कहा कि श्री तिवारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें