22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

Bokaro News: धमन भट्टी के कर्मियों ने सीजीएम कार्यालय के समक्ष जताया आक्रोश, कहा : अब बाहरी रिटायर नेताओं का दिन खत्म हो गया, कर्मियों का नेतृत्व कर्मी ही करेंगे.

बोकारो,बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के आह्वान पर शनिवार को धमन भट्टी में कार्यरत कर्मचारियों ने सीजीएम कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल प्रबंधन की ओर से मनमाना एएसपीएलआइएस फॉर्मूला लागू करने पर बीएसएल सहित सभी सेल कर्मी आक्रोशित है. उस पर से एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन कर पांच में से तीन यूनियन के हस्ताक्षर से बोनस फॉर्मूला को लागू करने के कारण बीएसएल कर्मियों के आक्रोश को और बढ़ा दिया है.

एनजेसीएस व उनके नेता चुप्पी से आक्रोशित हैं कर्मी

हरिओम ने कहा कि यूनियन व कर्मियों की मांग है कि क्रूड स्टील उत्पादन व एबिटा के आधार पर एएसपीएलआईएस फॉर्मूला के बदले प्रोडक्शन रिलेटेड पे फॉमूला लागू किया जाय. बीएसएल कर्मी सबसे अधिक पांचों एनजेसीएस यूनियन व उसके नेताओं के प्रति आक्रोशित है. कारण, वेज रिवीजन, बोनस फॉर्मूला पर हस्ताक्षर करने वाले व नहीं करने वाले दोनों समूह की यूनियन व उसके नेता चुप्पी साधे हुए है. कहा कि अब बाहरी रिटायर नेताओं का दिन खत्म हो गया है. अब कर्मियों का नेतृत्व कर्मी ही करेंगे.

रैयत-मजदूरों की मांगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता आज

तलगड़िया

,

झामुमो के बैनर तले शुक्रवार की दोपहर एक बजे रैयत-मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर वेदांता-इलेक्ट्रोस्टील के मुख्य चारों गेट को जाम कर दिया गया था. नेतृत्व झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड श्रमिक संघ कार्यकारिणी सदस्य विजय रजवार कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार की देर रात तीन बजे तक कंपनी के अधिकारी, पुलिस प्रशासन व झामुमो के प्रतिनिधिमंडल के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में 22 सितंबर की शाम को पुनः त्रिपक्षीय वार्ता करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि इसके बाद मजदूर की बंद पंचिंग कार्ड को चालू कर दिया जायेगा. वार्ता में कंपनी के जीएम संजय सिन्हा, थाना प्रभारी मनीष कुमार झामुमो के विजय राजवार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें