बोकारो, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देश में 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर बीएसएल की ओर से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इसके पूर्व बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. गांधी चौक से इस्पात भवन तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने फ्लैग-ऑफ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शृंखला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बोकारो इस्पात नगर के स्कूल के बच्चे, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व बीएसएल सतर्कता विभाग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा के नेतृत्व में बढ़-चढ कर भाग लिया. कार्यक्रम में दर्जनों बीएसएल अधिकारी उपस्थित थे.
सतर्कता विभाग ने किया क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन
बीएसएल के सतर्कता विभाग के तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के अंतर्गत शुक्रवार को अधिकारियों व केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया. कुल 23 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों के बीच संगठन की प्रणाली एवं प्रक्रिया, आचार एवं नीति, शासन, आचरण नियम, साइबर सुरक्षा, क्रय आदि के विषय पर जागरूकता का प्रसार करना था. इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम में संकाय सदस्यों ने संबंधित विषयों पर प्रतिभागियों के साथ ज्ञान व जानकारी को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन अमित आनंद सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है