बोकाराे, बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में बुधवार को चार फर्नेस परिचालन से अब तक का सर्वश्रेष्ठ 16821 टन हॉट मेटल का उत्पादन का नया दैनिक रिकॉर्ड बना है. पिछला सर्वश्रेष्ठ दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड 18 फरवरी 2024 को 16354 टन हॉट मेटल का उत्पादन चार फर्नेस से हुआ था. ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 से भी 20 जनवरी को अब तक का सर्वश्रेठ दैनिक 4436 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया गया. ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 से पिछला सर्वश्रेष्ठ 4272 टन का दैनिक हॉट मेटल उत्पादन 18 फ़रवरी 2024 को किया गया था. इससे टीम बीएसएल उत्साहित है.
निदेशक प्रभारी बीके तिवारी सहित शीर्ष प्रबंधन ने दी बधाई
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय व उनकी समस्त टीम, सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
वाहन चालक दुरुस्त करे कागजात : डीटीओ
बोकारो, बालीडीह टोल प्लाजा परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में 412 लोगों की जांच की गयी. यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी. जांच में डॉ राजेश कुमार, प्रेम शंकर कुमार, विवेक कुमार ने सहयोग किया. डीटीओ वंदना सेजवलकर ने कहा कि अगले सप्ताह से तीन पहिया वाहनों व चालकों के स्वास्थ्य की जांच होगी. सभी तरह के कागज दुरुस्त रखें. तीन पहिया वाहनों के दाहिने साइड में रॉड लगाये. अगले सप्ताह से चालान किया जायेगा. चालान जमा नहीं करने पर टेंपू मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायगी. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक गोविंद सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है