Bokaro News: 198 टेलीफोन बूथ संचालकों को फाइनल नोटिस भेज रहा बीएसएल

Bokaro News: किराया जमा नहीं किया, तो पहले कटेगी बिजली, फिर कैंसिल होगा लाइसेंस, प्रतिदिन 40-45 बूथों को भेजा जा रहा है नोटिस, बूथ संचालकों पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये है बकाया

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 11:13 PM

सुनील तिवारी, बोकारो, मान्यवर, आपको अंतिम व फाइनल नोटिस रिमाइंडर के रूप में पत्र भेजा जा रहा है कि आपके टेलीफोन बूथ का किराया बाकी है. पत्र मिलने के 15 दिनों के अंदर किराया जमा नहीं हुआ, तो बूथ का बिजली का कनेक्शन पहले काटा जायेगा. इसके बाद लाइसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कुछ इसी तरह का फाइनल नोटिस बोकारो के टेलीफोन बूथ संचालकों को बीएसएल की नगर सेवा विभाग की लैंड रिकॉर्ड एंड अलॉटमेंट (टीए-एलआरए) की ओर से भेजा जा रहा है. बीएसएल प्रबंधन की इस कार्रवाई से टेलीफोन बूथ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि बीएसएल प्रबंधन की ओर शहरवासियों की सुविधा के लिए विभिन्न सेक्टरों में टेलीफोन बूथ स्थापित करने के लिए रेंट पर जगह का आवंटन किया गया था. कुल 201 टेलीफोन बूथ को लाइसेंस दिया गया था. इनमें से तीन बूथ को पहले हीं कैंसिल किया जा चुका है. शेष बचे हुए 198 टेलीफोन बूथों को बीएसएल की ओर से फाइनल नोटिस भेजा रहा है. लगभग सभी बूथ संचालक किराया नहीं दे रहे है. इस तरह से बूथ संचालकों पर एक से डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है.

अक्तूबर 2023 से टेलीफोन बूथों का कराया जा रहा था भौतिक सत्यापन

बीएसएल राजस्व वसूली में सख्ती बरत रहा है. क्वार्टर के अलावा प्लॉट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बकाया राशि वसूली पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसी कड़ी में टेलीफोन बूथों का भौतिक सत्यापन अक्तूबर 2023 से कराया जा रहा था, ताकि संचालकों से बकाया राशि वसूला जा सके. टेलीफोन बूथों का भौतिक सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद टीए-एलआरए की ओर से कई पत्र भेजने के बाद अब फाइनल नोटिस भेजा जा रहा है. टीए-एलआरए प्रतिदिन 40-45 बूथों को फाइनल नोटिस भेज रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version