बोकारो, तीन अक्टूबर 1972 को बोकारो इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 की कमीशनिंग हुई थी और हॉट मेटल का उत्पादन शुरू हुआ था. इन पांच दशकों में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 ने अब तक कुल 33.9 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है. शुक्रवार को ब्लास्ट फर्नेस के 52 वर्ष पूरा होने पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, बीजीएच के प्रभारी डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह, संयंत्र के वरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के वीडियो संदेश को दिखाया गया, जिसमें उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के साथ अधिकतम उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया. समारोह के दौरान ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 के गौरवशाली इतिहास व स्वर्णिम भविष्य पर चर्चा की गयी. ब्लास्ट फर्नेस के विभिन्न अनुभागों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. संविदा कर्मियों को भी उनके कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस दिन को यादगार बनाने व संयंत्र के अंदर हरियाली और जैव-विविधता बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के ने पौधरोपण किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्लास्ट फर्नेस की टीम को उत्कृष्टता के नित नये बेंचमार्क स्थापित करने का संदेश दिया. महेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
संविदा कर्मियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में संविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा-प्रथम विषय पर कांट्रेक्टर – मीट कार्यक्रम हुआ. लगभग 150 ठेकेदारों ने भाग लिया. मानव संसाधन के कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेल की महाप्रबंधक प्रांजलि ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ठेकेदारों को उनके व संविदा कर्मियों के हित से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. आनंद रौतेला महाप्रबंधक-प्रभारी (सुरक्षा) ने भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ठेकेदार सुरक्षा प्रबंधन व ठेका कर्मियों के सुरक्षा प्रबंधन के बारे में बताया गया. संचालन अनिरुद्ध रामटेके, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण विभाग) ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुमार रजनीश, सहायक महा प्रबंधक (सुरक्षा) ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है