BOKARO NEWS: बीएसपी के नरेंद्र कुमार बंछोर जीते, बीएसएल के एके सिंह दूसरे स्थान पर रहे
BOKARO NEWS: स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया के सत्र 2024-26 के लिये केरल में हुआ मतदान, बोसा महासचिव अजय कुमार पांडेय वाइस चेयरमैन पद पर विजयी
बोकारो, सत्र 2024-26 के लिये स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) का मतदान बुधवार को केरल में हुआ. बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर सेफी के अध्यक्ष पद पर जीते. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) के अध्यक्ष एके सिंह दूसरे स्थान पर रहे. बोसा महासचिव अजय कुमार पांडेय सेफी के वाइस चेयरमैन पद पर जीते हैं. श्री पांडे के रूप में बीएसएल की उपस्थिति सेफी में होगी. सेफी चुनाव का रिजल्ट बुधवार की दोपहर बाद आया. लगातार तीसरी बार बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर अध्यक्ष बने. सेफी के जनरल सेक्रेटरी पद पर दुर्गापुर ऑफिसर्स एसोसिएशन से संजय आर्या को जीत मिली है. डिप्टी जनरल सेक्रेटरी पद पर सेलम स्टील प्लांट से आर सतीश व कोषाध्यक्ष पद पर विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के पार्थ सार्थी मिश्र को जीत मिली है. बोकारो स्टील प्लांट सहित प्रत्येक संयंत्र से ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी व सेफी नॉमिनी मतदान में हिस्सा लिये. नरेंद्र कुमार बंछोर व एके सिंह के बीच आमने-सामने की लड़ाई थी. सेल के अलावा आरआइएनएल, मेकॉन, एनएमडीसी, नगरनार स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी वोटिंग में हिस्सा लिया. बीएसएल अधिकारियों ने अजय कुमार पांडे को बधाई दी. सेफी चुनाव परिणाम की चर्चा अधिकारियों के बीच होती रही.
सत्र 2024-26 के सेफी की नयी कमेटी
अध्यक्ष : नरेंद्र कुमार बंछोर, भिलाई, जनरल सेक्रेटरी : संजय आर्या, दुर्गापुर, वाइस चेयरमैन : नरेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ व अजय कुमार पांडे बीएसएल, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी : आर सतीश, एसएसपी, कोषाध्यक्ष – पार्थ सार्थी मिश्रा, वीआइएसएल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है