Loading election data...

Bokaro News: चुनाव ड्यूटी से लौटी बसें, परिचालन सामान्य, यात्रियों को होगी सहूलियत

Bokaro News: जिला प्रशासन ने बोकारो में विधानसभा चुनाव के मतदान के दूसरे दिन बस को छोड़ दिया, लोगों की परेशानी होगी कम

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:13 PM
an image

बोकारो, विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद जिले की बस सेवा पटरी पर लौटने लगी है. चुनाव ड्यूटी में गयी कई बसों की वापसी हो चुकी हैं. शेष बची बसों के जल्द लौटने की उम्मीद जतायी जा रही है. ऐसे में गुरुवार को नयामोड़ बस स्टैंड से झारखंड-बिहार के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए बस सेवा सामान्य हो गयी है. जिला प्रशासन ने बोकारो में विधानसभा चुनाव के मतदान के दूसरे दिन बस को छोड़ दिया. चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए इन बसों का अधिग्रहण किया गया था. गुरुवार को कुछ बसें सड़कें पर लौट गयी, तो कुछ की मरम्मत और धुलाई करायी जा रही थी. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव का पहला चरण 13 नवंबर व दूसरा चरण में 20 नवंबर को मतदान करना था. चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन ने बसों की धर-पकड़ पहले से शुरू कर दी थी. इसके चलते बसों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब इन बसों को वापस संचालकों को सौंप दिया गया है. इन बसों के छोड़ने से बिहार के सिवान, पटना, आरा, बक्सर समेत जमशेदपुर, धनबाद, रांची व स्थानों में यात्रियों को सहूलियत होगी.

स्कूल बस सेवा भी हुई सामान्य

इधर, विभिन्न स्कूली बसों को भी प्रशासन ने मतदान व सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए बसों का अधिग्रहण किया था. ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी. अभिभावक बच्चों को अपने वाहन से स्कूल ले जाते और ले आते थे. लेकिन चुनाव के बाद बस वापस आने से अब बच्चे स्कूल बस से ही स्कूल जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version