BOKARO NEWS: व्यावसायिक शिष्टाचार, कामकाज में नैतिकता व सत्यनिष्ठा के मूल्यों को अपनाएं : बीके तिवारी
BOKARO NEWS: बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2024 की शुरुआत, सत्यनिष्ठा की दिलायी गयी शपथ
बोकारो, बीएसएल के इस्पात भवन में सोमवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया. सरदार वल्लभभाई पटेल को बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी को निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. श्री तिवारी ने सभी को व्यावसायिक शिष्टाचार, कामकाज में नैतिकता और सत्यनिष्ठा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया. 28 से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद , अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा सहित मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व समापन पर धन्यवाद ज्ञापन चित्रा पराशर, वरीय प्रबंधक (सतर्कता) ने किया. इस दौरान डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर नौ ई के बच्चों द्वारा समाज से भ्रष्टाचार मिटाने की आवश्यकता के विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया. विद्यार्थियों के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक शनि रंजन, स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार व शिक्षक उपस्थित थे.
सेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन
वहीं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सेल में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत सेल के नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, निदेशक (वाणिज्यिक) वीएस चक्रवर्ती, निदेशक (वित्त) एके तुलसियानी, निदेशक (कार्मिक) केके सिंह, निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं और कच्चा माल) एके सिंह और सेल के सीवीओ एसएन गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करके की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है