बोकारो, कसमार प्रखंड के दांतू में 13 दिसंबर की रात को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में यातायात डीएसपी विद्या शंकर व इंस्पेक्टर आरके राणा ने घटनास्थल का दौरा किया था व मामले की जांच की थी. इन्होंने सोमवार को एसपी कार्यालय को जांच रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में एसपी मनोज स्वर्गीयारी को कई अहम जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि घटनास्थल के आसपास स्ट्रीट लाइट नहीं है. किसी तरह का कोई साइनबोर्ड व रेडियम बोर्ड नहीं लगाया गया है. मोड़ के समीप सकरा जगह है. आसपास काफी पेड़ है. इस वजह से कटाव के समक्ष दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है. पेटरवार की ओर वाले रास्ते पर 20 फीट दूर व जरीडीह की ओर जानेवाले रास्ते पर 20 फीट दूरी पर रंबल स्ट्रिप स्ट्रैप लगाने की जरूरत है. साथ ही साथ रोड पर रेडियम युक्त टेप लगाना बेहद जरूरी है. इससे वाहनों की गति पर लगाम लगायी जा सकेगी. ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे. एनएचआइ की तरफ से रेडियम लाइट लगाया जाना चाहिए. ताकि आमलोगों को वाहन चलाते वक्त दूर से रास्ते का आभास हो जाये. भविष्य में सड़क हादसे को रोकने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है. साथ ही सभी रास्तों पर स्ट्रीट लाइटिंग को होना बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है