23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : भगवान की कृपा से हमलोगों को मिला नया जीवन

Bokaro News : अभी भी है दहशत में गया से चितामी अपने घर लौटे घायल, पिंड्राजोरा से प्रयागराज जा रही बस हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड की चाकुलिया पंचायत अंतर्गत चितामी गांव के भंडारडीह टोला से प्रयागराज महाकुंभ जा रही तीर्थयात्रियों की बस मंगलवार की रात बाराचट्टी में हादसे का शिकार हो गयी थी. तीर्थयात्रियों की बस ने जीटी रोड पर मायापुर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी थी. घटना में चितामी निवासी महादेव महथा की पत्नी चाइना देवी (62) की मौत हो गयी, जबकि 28 लोग घायल हो गये थे. कई घायल बुधवार की रात चितामी अपने घर लौटे. वह अभी भी दहशत में है. कुछ घायलों का अभी भी चास के दो निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

घटना याद आती है, तो आंख के सामने छा जाता है अंधेरा

घर वापस आये घायल पंचानन महतो (65) , करुणा देवी (60), निशु कुमारी (15), सरस्वती देवी (68), महादेव महथा (67), बिजला देवी, प्रहलाद नापित, विकास महतो, गुलाबी देवी, शक्ति पद महतो, शांति देवी, अनिल कुमार महतो ने गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ को बताया कि घटना याद आती है, तो आंख के सामने अंधेरा छा जाता है. हम सभी को नया जीवन भगवान की कृपा से मिला है. लेकिन दुख की बात यह है कि हमारे गांव की महिला चाइना देवी की मौत इस घटना से हो गयी. जिस खुशी और उमंग के साथ हम लोग महाकुंभ प्रयागराज के लिए अपने भंडारडीह से निकले थे. वह दुर्घटना के बाद मातम में तब्दील हो गया. हम सभी को चोट तो आयी है, लेकिन हम लोग परिजनों के समक्ष है, यही हम लोगों के लिए खुशी है . वही चास के निजी अस्पताल में अर्जुन सोनार (35) व राजेंद्र नाथ सोनार इलाजरत हैं. घायलों के अनुसार चालक को नींद आ जाने की वजह से बस दुर्घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें