25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: संत शिरोमणि रविदास के मार्ग पर चलने का आह्वान

Bokaro News: विभिन्न संगठनों ने मनायी संत रविदास की जयंती, दास परिवार चास-बोकारो ने मनायी गुरु रविदास की जयंती

चास, चास गुरुद्वारा के समीप स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में दास परिवार चास-बोकारो की ओर से बुधवार को गुरु रविदास की जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संत गुरु रविदास की वाणी अनमोल है. हमें इनके मार्ग पर चल कर समाज आगे बढ़ाने की ओर कार्य करना चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष गौतम कुमार दास व संचालन महासचिव योगेश्वर दास ने किया. अध्यक्ष श्री दास ने गुरु रविदास के संगठनात्मक एवं समाज के प्रति आत्म समर्पण के संबंध में लोगों को जानकारी दी. अतिथियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रो बंधु दास, राम ध्यान, सुनील चंद्र दास, पूर्व वार्ड पार्षद अरविंदर सिंह भाटिया, मनोज कुमार दास, सुदर्शन दास, बंधु दास, बिनोद दास, जलेश्वर दास, दशरथ दास, रामपद दास, भुवन दास, सतीश दास, कुमारी जया, पीसी दास, विक्रम, जय किशोर, एस के रवि सहित अन्य उपस्थित थे.

महर्षि रैदास सेवा आश्रम कमेटी

महर्षि रैदास सेवा आश्रम कमेटी ने महर्षि रविदास सेवा आश्रम सेक्टर-04 डी में संत शिरोमणी महर्षि रविदास जयंती समारोह पूर्वक मनायी. देवानंद राम, राजेश महतो, देवाशीष मंडल, मनोज पासवान, आशा देवी, एमके अभिमन्यु आदि वक्ताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता संजीव कुमार व संचालन सुनील कुमार रैना ने किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, राम बाबू, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

पारिवारिक सहायता केंद्र ने किया याद

पारिवारिक सहायता केंद्र ने विस्थापित चौक सेक्टर 8 सी में जयंती मनायी. अध्यक्षता राम सिंहासन शर्मा व संचालन अरविंद राम ने किया.मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष मदन मोहन महतो थे. मौके पर जयप्रकाश महतो, सुरेश प्रसाद महतो, मनोज पासवान, संजय कुमार, संतोष कुमार महतो, उमेश कुमार महतो, देवरंजन महतो, जेपी कुमार, धनेश्वर महतो, मोहन महतो, देव कुमार आदि मौजूद थे.

सेल एससी-एसटी इंप्लाइंज फेडरेशन

सेल एससी-एसटी इंप्लाइंज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने सेक्टर चार स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जयंती मनायी. नेतृत्व उपाध्यक्ष महेंद्र ने किया. मौके पर महासचिव करतार सामंत, राकेश कुमार, शिव बहादुर राम, देवेश टुडू, लीलू सोरेन, अनिल पासवान, प्रेमनाथ राम, आनंद कुमार रजक, ललित उरांव, कृष्ण कुमार दास, सुमन पासवान, विजय राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें