Bokaro News: पांच माह से चावल नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने बीडीओ का किया घेराव
Bokaro News: पोखन्ना व कुमारदागा पंचायत में आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कुमारदागा टोला सिमलाटांड़ के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ जतायी नाराजगी, आश्वासन पर माने
पिंड्राजोरा, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को चास प्रखंड के पोखन्ना व कुमारदागा पंचायत किया गया. शिविर का उद्घाटन डीएएचओ बोकारो डॉ मनोज कुमार मणि, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, पीएचसी प्रभारी चास डॉ अनिल कुमार, कुमारदागा मुखिया पशुपति कुमार, मुखिया पुराण चंद्र महतो, भाजपा नेता पंचानन महतो, उप मुखिया खुशबू कुमारी ने किया. कुमारदागा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुमारदागा टोला सिमलाटांड़ के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान से पांच माह से चावल नहीं मिलने पर बीडीओ प्रदीप कुमार को घेर लिया. कहा कि चावल नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है. जल्द से जल्द चावल दिया जाये. दुकानदार के खिलाफ नाराजगी जतायी. इस दौरान बीडीओ के समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. करीब 20 मिनट के बाद बहुत समझाने व कार्यालय में मिलने की बात कहने के बाद कार्डधारी शांत हुए. बता दें कि एक महीने पूर्व भी समस्या को लेकर काफी संख्या में कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. चास बीडीओ द्वारा ग्रामीणों को एक महीना का चावल आवंटन करवा कर दिलाया गया था. वहीं दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में अबुआ, जाति, आय, आवासीय, राशन कार्ड सुधार, जॉब कार्ड, पशुपालन, सावित्रीबाई फुले, स्वास्थ्य विभाग के कुल 1150 आवेदन प्राप्त. मौके पर पर्यवेक्षिका मुक्ति कुमारी, रीता कुमारी, रामपाल बाउरी, जीतू बाउरी, समाजसेवी वासुदेव कुंभकार, आंदोलनकारी विकास बाउरी, राजेश बाउरी, समाजसेवी नेताजी चंद्र महतो, मुकेश बाउरी आदि उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है