Bokaro News: सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाएं दुर्गापूजा, डीजे व भड़काऊ गीतों पर रहेगा प्रतिबंध
Bokaro News: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, जरूरत अनुसार फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश
बोकारो, दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रभारी पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी व डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने की. प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. भीड़ देखने को मिल सकती है. इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी-बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा. संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो. अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार हो, पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मिनी कंट्रोल रूम स्थापित हो. पंडाल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं. विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा. रूट में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, निर्धारित नदी या तालाब में ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा. तालाब नदी में प्रकाश की व्यवस्था नगर निगम, नगर परिषद एवं स्थानीय बीडीओ-सीओ को करना सुनिश्चित करने को कहा. किसी भी पंडाल में तथा विसर्जन के समय डीजे बजाने एवं भड़काऊ गाने बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस भी रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीडीओ,सीओ–थाना प्रभारियों को डीजे संचालकों के साथ एक बैठक कर इस संबंध में उन्हें नोटिस उपलब्ध कराने को कहा. सभी पूजा समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा वॉलिंटियर्स को अलग पहचान देकर उनकी लिस्ट संबंधित थाना प्रभारी को प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पूजा समितियों को महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश व अलग निकास द्वार रखने का भी निर्देश दिया. सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबरें फैलाने वलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए अलग सेल का भी गठन किया गया. अवैध शराब बेचने वाले या माहौल को खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. वहीं डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा- निर्देश दिया. आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें. अतिसंवेदनशील – संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया. डीपीएलआर एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास ने क्रमवार पूजा समितियों को सुनिश्चित करने वाली बातों से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। रूट का सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, सिविल सर्जन डाॅ एबी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है