Bokaro News: आंतरिक व्यवस्था को दुरुस्त रखें केंद्राधीक्षक : उपायुक्त
Bokaro News: डीसी ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर की बैठक, केंद्र में सीसीटीवी, बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन व जैमर अधिष्ठापन की ली जानकारी
बोकारो, 21 व 22 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को परीक्षा के जिला समन्वयक सह उपायुक्त विजया जाधव ने सभी केंद्र अधीक्षक के साथ बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर जारी मार्गदर्शिका को अच्छी तरह से पढ़ने व दिए गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. डीसी ने एक बार फिर से केंद्राधीक्षक को जवाबदेही व जिम्मेवारी से पुनः अवगत कराया गया. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि केंद्र की आंतरिक व्यवस्था को दुरुस्त रखनी होगी. किसी भी तरह की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए. पहले भी परीक्षा ड्यूटी में शामिल होने वाले पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पदाधिकारियों को आयोग द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए जारी मार्गदर्शिका से अवगत कराया गया है. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि जिला में परीक्षा 21 व 22 सितंबर को तीन पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह 08.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11.30 बजे से 01.30 बजे तक व तीसरी पाली अपराह्न 03.00 बजे से 05.00 बजे तक होगी. परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह सात बजे केंद्र पर पहुंच जाये. विलंब से पहुंचने वाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, स्मार्ट वाच समेत किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक गैजेट प्रतिबंधित रहेगा. सभी केंद्र पर पर्यवेक्षक सह स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, गृह रक्षक बल आदि प्रतिनियुक्त रहेगा. डीसी श्रीमती जाधव ने परीक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा, बायोमीट्रिक अटेंडेंस, फ्रिस्किंग इकाई, जैमर आदि अधिष्ठापन करने वाले एजेंसियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली. कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. इससे पहले केंद्राधीक्षकों को उप विकास आयुक्त गिरिजाशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने जरूरी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है