बोकारो, आमलोगों के लिए खुशखबरी है. सदर अस्पताल में पैथोलॉजी जांच के लिए इधर-उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं होगी. अब एक कमरे में मरीज के सभी तरह का ब्लड, यूरिन व स्टूल सैंपल कलेक्शन किया जायेगा. जबकि दूसरे कमरे में सैंपल की जांच की जायगी. रिपोर्ट की सूचना मरीज के मोबाइल नंबर पर सीधे भेज दी जायेगी. इसे लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है.
सेंट्रलाइज पैथोलॉजी लैब बनने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. हाइटेक मशीन बायोकेमेस्ट्री एनालाइज मशीन इंस्टॉल कर दी गयी है. बारी-बारी से दूसरे मशीनों को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया चल रही है. सेंट्रालइज पैथोलॉजी सेंटर जनवरी 2026 में शुरू कर दिया जायेगा.फिलहाल सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में एचबी, बीटी, सीटी, एचबीएस एजी (कार्ड टैस्ट), एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, यूरिन रूटीन व प्रेगनेंसी जांच हो रही है. इसके अलावे टीसी, डीसी, सीबीसी, सुगर, यूरिन कल्चर, सोडियम, पोटाशियम, हार्मोनल सहित अन्य तरह के जांच भी शुरू कर दी गयी है. इससे पहले सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में संचालित आरएसएल लैब का सहारा मरीजों व अस्पताल प्रबंधन को लेना पड़ रहा है. इससे मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा था. सेंट्रल पैथोलॉजी सेंटर होने से मरीज को काफी रहात मिलेगी.
बोले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सेंट्रलाइज पैथोलॉजी सेंटर बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. जल्द ही मरीजों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा. एक कमरे में जगह सैंपल एकत्रित होगा, जबकि दूसरे कमरे में जांच प्रक्रिया चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है