Loading election data...

Bokaro News: चंदनकियारी का पहले, तो बोकारो विधानसभा का अंत में घोषित होगा परिणाम

Bokaro News: बोकारो विस की 24 राउंड व चंदनकियारी की 15 राउंड की होगी गणना, गोमिया में 17 व बेरमो में 18 राउंड की काउंटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:15 PM

बोकारो, झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा. बोकारो जिला प्रशासन की ओर से मतगणना संबंध में पूरी तैयारी कर ली गयी है. आइटीआइ मोड़ चास स्थित बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां बोकारो जिले के गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना होगी. बोकारो विस क्षेत्र में सबसे अधिक 588 बूथ है. 588 बूथों की मतगणना 24 राउंड में होगी. इसके लिए 25 टेबल लगाया गया है. जबकि सबसे कम चंदनकियारी के 297 बूथों की मतगणना 15 राउंड में होगी. जिसका गणना 20 टेबल पर पूरी होगी. वहीं, गोमिया के 341 बूथों के मतों की गणना 17 राउंड में तथा बेरमो के 355 बूथों की मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी. जबकि गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा के लिए पड़े लगभग 16 हजार पोस्टल बैलेट की गणना अलग से होगी. इसमें बोकारो में 12 टेबल पर, चंदनकियारी में सात टेबल पर, बेरमो व गोमिया में आठ-आठ टेबल पर होगी. मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. वज्रगृह की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल के जिम्मे रहेगी. जबकि परिसर की सुरक्षा राज्य सशस्त्र बल के जिम्मे होगी. वहीं, बाहर की सुरक्षा जिला बल करेगी. इसके अलावा चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था है.

मतगणना स्थल के अंदर व बाहर तैनात रहेगी दो मेडिकल टीम

बोकारो, मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती को लेकर तैयारी कर ली गयी है. कुल तीन मेडिकल टीम का गठन किया गया है. दो मेडिकल टीम मतगणना स्थल (एक अंदर व टीम बाहर) तैनात रहेगी. टीम में एक चिकित्सक के साथ पांच स्वास्थ्यकर्मी को शामिल किया गया है. साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सभी जरूरी दवा व अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा से लैस दो एंबुलेंस भी तैनात किया जायेगा. सदर अस्पताल में एक इमरजेंसी स्वास्थ्य टीम एक एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी. इसमें दो चिकित्सक व चार स्वास्थ्यकर्मी के साथ सभी जरूरी दवा उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा सदर अस्पताल के एक कक्ष को इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार किया गया है. कक्ष में आक्सीजन सिलिंडर, निमुलाइजर, इसीजी, पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य जरूरी मशीन तैयार रखा गया है. ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को सभी तरह की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध करायी जा सके. शुक्रवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version