चंदनकियारी, भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को चंदनकियारी के रवींद्र भवन परिसर में जिला अध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य रूप से मौजूद चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने 26 सितंबर को चंदनकियारी में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की आगमन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया. श्री बाउरी ने कहा कि 2024 में चंदनकियारी का विधानसभा चुनाव पूरे प्रदेश को राजनीतिक दिशा दिखायेगा. 81 विधानसभा में से चंदनकियारी की जीत ऐतिहासिक होगी. राज्य की इस सरकार को उखाड़ फेंकने की संकल्प लेने के लिए भाजपा पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली रही है. श्री बाउरी ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में पांच हजार किलोमीटर तक परिवर्तन यात्रा तय करेगी. 20 सितंबर से प्रदेश के छह स्थानों से यात्रा शुरू होगी, जो 26 को चंदनकियारी पहुंचेगी. यहां परिवर्तन यात्रा में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी शामिल होंगे. 20 हजार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर शुभेंदु अधिकारी को अगुवाई कर सभास्थल तक पहुंचेगे. परिवर्तन यात्रा की सभा ऐतिहासिक होगी. ऐतिहासिक सभा ही चंदनकियारी का चुनाव नतीजा तय करेगी. राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनी, तो यहां भी पश्चिम बंगाल की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. यह चुनाव आदिवासी, महिला व हिंदू अस्मिता की रक्षा के लिए है. सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संकट से बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी हैं. वर्तमान जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार में राज्य की डेमोग्राफी बदल रही है. वोटबैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है. संचालन गौर रजवार ने किया. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका खवास, बिभाष महतो, सचिन सिंह, संजय सिंह, सोनम दुबे, रमन महथा, लोकेश साहनी, सागर सिंह, संतू राय समेत पांच मंडल के मंडल अध्यक्ष के अलावे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है