15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: झारखंड की रोटी, माटी व बेटी बचाने के लिए परिवर्तन जरूरी : शिवराज सिंह

Bokaro News: केंद्रीय कृषि मंत्री ने बारिश के बीच बोकारो में ‘परिवर्तन यात्रा’ को किया संबोधित, हेमंत सरकार पर साजिश के तहत घुसपैठ को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

बोकारो, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की रोटी, माटी व बेटी बचाने के लिए परिवर्तन जरूरी है. हर दिन झारखंड में विदेशी घुसपैठ बढ़ रही है. हेमंत सरकार साजिश के तहत घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है. घुसपैठियों का पहचान पत्र व वोटर कार्ड बनाया जा रहा है. श्री चौहान मंगलवार को सेक्टर एक स्थित चार तल्ला मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यकर्ता बारिश में भी केंद्रीय कृषि मंत्री को सुनने के लिए डटे रहे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा : घनघोर वर्षा हो रही है, फिर भी आप डटे हैं. ये बतलाता है कि अंधेरा छंटेगा, बादल हटेगा और सूरज निकलेगा. कमल खिलेगा, परिवर्तन आयेगा. शिवराज ने अपने अंदाज में दोनों हाथ जोड़कर मामा का आपको प्रणाम-नमस्कार कहकर संबोधन की शुरुआत की.

पहली कैबिनेट में भरे जायेंगे 2.87 लाख रिक्त पद

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया है. विधानसभा चुनाव के दौरान जेएमएम ने जनता से सैकड़ों वादे किये थे. पांच लाख नौकरियां, बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को चूल्हा खर्च सहित कई वादे किये गये थे, लेकिन पिछले पांच सालों में सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब चुनाव के नजदीक आते ही वोट के लालच में बहनों के खातों में एक हजार रुपये डाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आया, तो उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ करवा दी, जिसमें 15 नौजवान अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे. लगभग 2.87 लाख सरकारी पद झारखंड में खाली हैं. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में नौजवानों को नौकरी देने का फैसला किया जायेगा.

बोकारो से विस्थापन की समस्या होगी दूर, तीन माह में शुरू होगी उड़ान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोकारो के विकास को हेमंत सरकार ने रोक दिया है. तमाम अर्हताएं पूरी करने के बाद भी बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं हो रही है. वहीं विस्थापितों को हक-अधिकार नहीं मिल रहा है. श्री चौहान ने वचन दिया कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही तीन माह के अंदर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जायेगी. वहीं विस्थापितों की समस्या दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.

पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गया है झामुमो : ढुलू महतो

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ पति-पत्नी की पार्टी बनकर रह गया है. पार्टी को सींचने वाले चंपाई सोरेन के नेतृत्व को हेमंत सोरेन बर्दाश्त नहीं कर पाये. इस कारण जेल से बाहर निकलते ही उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. कहा कि झामुमो को परिवार की भी पार्टी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि जिस दुर्गा सोरेन ने पार्टी को मजबूत किया था, उनकी पत्नी को पार्टी से निकाल दिया गया. जो पार्टी अपने परिवार की नहीं हो सकी, वो आम जनता का कैसे हो सकती है. श्री महतो ने कहा कि सरकारी पैसा का दुरुपयोग इस सरकार में खुलेआम हो रहा है. एक विधायक की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. श्री महतो ने कहा : झारखंड का आगामी चुनाव सत्य व असत्य के बीच है.

बोकारो में विस्थापन की समस्या खत्म नहीं हुई : बिरंची

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : 2019 में झूठ व फरेब के सहारे हेमंत सोरेन की सरकार बन गयी. इस सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है. बीएसएल बने 70 साल हो गये, लेकिन विस्थापन की समस्या खत्म नहीं हुई. विस्थापित रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. विस्थापितों को पुनर्वास व मुआवजा नहीं मिला है. श्री नारायण ने कहा : केंद्र सरकार हर घर जल मिशन के तहत पैसा दे रही है, लेकिन झारखंड सरकार चहेते विधायक के क्षेत्र में योजना के लिए पैसा आवंटित कर रही है. कहा : बोकारो एयरपोर्ट बनकर तैयार है. राज्य सरकार पर्यावरण क्लीयरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं दे रही है. एंबुलेंस व एक फायर गाड़ी और सतनपुर पहाड़ी पर सर्च लाइट नहीं लग रही है. इस कारण उड़ान संभव नहीं हो रहा है.

राज्य में हर तरफ है लूट का राज : नितिन नवीन

बिहार के मंत्री नितिन नवीन व औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह ने कहा : झारखंड में हर तरफ लूट का राज है. मंत्री व अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. झारखंड की जनता ने मन बना लिया है, इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.

शिवराज सिंह चौहान ने छाता लेने से किया इंकार

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के दौरान जमकर बारिश होने लगी. श्री चौहान फिर भी नहीं रुके. उन्हें छाता देने की कोशिश हुई, लेकिन लेने से इंकार कर दिया. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते रहे. फिर विधायक बिरंची नारायण पीछे से छाता लेकर मंत्री के साथ खड़ा हो गये. मंच संचालन संजय त्यागी ने किया. मौके पर चंद्रशेखर अग्रवाल, डॉ परिंदा सिंह, भरत यादव, कमलेश राय, गिरिजा देवी, मुकेश राय, वीरभद्र सिंह, धीरज झा, रोहित लाल सिंह, अविनाश सिंह, माथुर मंडल, विनय किशोर, विशाल गौतम, ऋषभ राय, विक्की राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें