BOKARO NEWS : मुआवजे की मांग को ले नौ घंटे जाम रहा चास-चंदनकियारी मार्ग
BOKARO NEWS : चास के डाबरबहाल में टेलर के धक्के से दो लोगों की मौत का मामला, मामरकुदर मोड़ के पास धरना देने से सड़क की दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार, स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों को पैदल ही जाना पड़ा गंतव्य स्थान
चास, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाबरबहाल गांव के समीप मंगलवार की रात टेलर की चपेट में आने से मारे गये बाइक सवार दो लोगों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को ले बुधवार को सड़क जाम कर दी. दोनों मृतक रिश्तेदार थे. बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह चास-चंदनकियारी मुख्य पथ को मामरकुदर मोड़ के पास जाम कर दिया. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सड़क जाम होने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे बड़े वाहनों की कौन कहे, मोटरसाइकिल भी पार करना मुश्किल हो गया था. स्कूली बच्चे जाम में बिलबिला रहे थे. शादी समारोह में जाने वाले लोगों को पैदल ही जाना पड़ा. सुबह के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस ने मृतकों के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. दोपहर बाद चास बीडीओ प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सीआइ मनोज पाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सरकारी मुआवजा सहित यथासंभव मदद कराने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा का जाम हटाया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है. बताते चलें कि चास प्रखंड के अंधेरतलिया गांव के भूखल महतो (50 वर्ष) व चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पांच जमगोड़िया निवासी जन्मेजय महतो (24 वर्ष) पुरुलिया से इलाज करवा कर घर लौट रहे थे. डाबरबहाल के समीप तेज गति से आ रहे टेलर एनएल 01एएफ 2238 ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी. बाइक समेत दोनों व्यक्ति टेलर के नीचे फंस गये. इस कारण उनकी मौत हो गयी. टेलर चालक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. लोगों ने बताया कि टेलर चालक नशे में धुत था. मृतक भूखल महतो जन्मेजय के रिश्ते में फूफा लगते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है