Bokaro News: चास नगर निगम ने चलाया अभियान, कागजात की त्रुटियों को सुधारने का निर्देश

Bokaro News: वार्ड 22 में होल्डिंग टैक्स, पेयजल आपूर्ति व व्यापार अनुज्ञप्ति काे लेकर चला जांच अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:14 PM

चास, चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के आदेशानुसार सोमवार को वार्ड 22 में मकान (होल्डिंग) कर, पेयजल आपूर्ति एवं व्यापार अनुज्ञप्ति से संबंधित अभियान चलाया गया. नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह ने किया. अभियान के दौरान कई मकान मालिकों को अपने स्व घोषणा प्रपत्र को सुधारने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि पेयजलापूर्ति का मासिक शुल्क का भुगतान नहीं पाये जाने पर उनके पेयजल संयोजन को काटते हुए उनसे आर्थिक दंड वसूला जायेगा. जो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक व्यापार अनुज्ञप्ति नहीं लिया गया उन्हें भी जल्द से जल्द निगम कार्यालय में आकर आवेदन करने का निर्देश दिया गया . नगर प्रबंधक फरहत अनीसी ने कहा बहुत से घरों का नक्शा गलत बना हुआ और नक्शा के अनुरूप घर नहीं बना हुआ है. कई लोगों ने घर का आवासीय नक्शा बनाया हैं और व्यावसायिक रूप से उपयोग कर रहे है. सभी को कागजात के त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया गया है. कहा कि भविष्य में जांच के दौरान गलत पाये जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठान के व्यापार अनुज्ञप्ति नहीं पाये जाने पर भी नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.अभियान में कार्यालय कर्मी प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, एसपीएल के राहुल, अनुज, संजय झा, अमरेश पाठक एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version