Bokaro News : जर्जर भवन में पढ़ाई करने को बच्चे विवश
Bokaro News : बोकारो नव प्राथमिक विद्यालय गुमला नगर का हाल, स्कूल की दीवारों में जगह-जगह से उखड़ रहा प्लास्टर
बोकारो, गुमला नगर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. लेकिन स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में बच्चे जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने को विवश हैं. छत की दीवारों व फर्श में जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ रहा है. जर्जर भवन के कारण दुर्घटना की आशंका लगी रहती है. बरसात में दीवारों में सीलन हो जाती है. वहीं, लाइब्रेरी व अन्य रूम की खिड़की भी टूटी है. साथ ही नामांकित बच्चों को 2024-25 की छात्रवृत्ति भी नहीं मिली है. इस सब का असर स्कूलों में होनेवाले नामांकन पर भी पड़ा है. कभी इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक में 140 बच्चे पढ़ाई करते थे. लेकिन अब यहां मात्र 36 बच्चे पढ़ रहे हैं.
एक शिक्षिका के भरोसे पठन-पाठन
विद्यालय में 36 विद्यार्थियों की पढ़ाई एक शिक्षिका के भरोसे हो रही है. वहीं, विभाग काे प्रतिदिन का आंकड़ा भेजना, उपस्थिति विवरणी भेजना, एमडीएम बनवाना और उसके साथ पठन-पाठन का कार्य करना. ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिली पायेगी. यह सहज ही समझा जा सकता है. इस व्यवस्था में शिक्षा का स्तर गिरना तय है.
स्कूल परिसर बना असामाजिक तत्वों का अड्डा
स्कूल परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. रोजाना स्कूल शुरू होने के पहले से लेकर छुट्टी होने तक युवकों का जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिका को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में परिसर में बाउंड्रीवाल भी नहीं है. ऐसे में सभी बच्चे व अकेली शिक्षिका बहुत भयभीत रहती है. हालांकि अब तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. विद्यालय में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. एक शौचालय है भी तो वह उपयोग करने लायक नहीं है. इस कारण स्कूली बच्चों को जंगल-झाडी में शौच जाना पड़ता है. खासकर लड़कियों को मजबूरन शौच के लिए या तो घर जाना पड़ता है या खुले में जाने पड़ता है.विद्यालय से तड़ित चालक की चोरी
विद्यालय में लगे तड़ित चालक की चोरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार वज्रपात से बचाव के लिए विद्यालय में कुछ माह पूर्व तड़ित चालक लगाया गया था. चोरी के बाद शिक्षिका ने तत्काल इसकी जानकारी थाने व शिक्षा विभाग को दी. लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस अब तक इस मामले का ना उद्भेदन हुआ, ना ही शिक्षा विभाग ने दूसरा तड़ित चालक लगाया गया.किचन रूम रहता है बंद
विद्यालय परिसर का किचन रूम जर्जर होने के कारण बंद कर दिया गया है. अब बच्चों के लिए भोजन विद्यालय के ही एक कमरा में बनाया जा रहा है. रसोइया दीदी ने किचन रूम बनवाने के लिए विभाग को जानकारी दी है, लेकिन विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की है.
कई बार किया गया पत्राचार, पर नहीं हुई पहल
बोकारो उपायुक्त कार्यालय से महज ड़ेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस विद्यालय को देखने वाला कोई नहीं है. विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका जरीना खातून ने बताया कि कई बार विद्यालय की हालात को लेकर पत्राचार किया गया, लेकिन इस पर कोई ठोस निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है. छात्र-छात्राओं ने सरकार से इसके जीर्णोद्धार व बेहतर करने की अपील की है.
विद्यालय की समस्या प्राथमिकता के साथ दूर की जायेगी
जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि नव प्राथमिक विद्यालय गुमला नगर की जर्जर स्थिति की जानकारी ली जायेगी. बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. जल्द ही जो भी विद्यालय की समस्या प्राथमिकता के साथ दूर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है