17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल में 17 वां वार्षिक महोत्सव-पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

चास, चास जोधाडीह मोड़ स्थित ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 17 वां वार्षिक महोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चीराचास थाना प्रभारी चंदन दुबे, समाजसेवी डॉ रतन केजरीवाल, रितु रानी सिंह, प्राचार्य सुधीर कुंवर व शिक्षकों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय परिसर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूलों बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की ओर से बनाये गये वाटर फिल्टर, बायो गैस, हार्वेस्टिंग सोलर पैनल,चंद्रयान सहित अन्य मॉडलों की अतिथि, शिक्षक व अभिभावकों ने अवलोकन कर सराहना की. वार्षिक महोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत, कव्वाली , ग्रुप डांस सहित दर्जनों मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी का संपूर्ण जीवन आधारित सहित अन्य नाटक प्रदर्शन से उपस्थित लोग भाव विभोर हो गये. मुख्य अतिथि ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. प्राचार्य सुधीर कुंवर ने कहा कि डेढ़ दशक से विद्यालय परिवार जरूरतमंद बच्चों को मदद कर शिक्षा दे रहा है. प्रयास है हर किसान और मजदूर के बच्चों को समिति संसाधन में बेहतर शिक्षा मिले. कहा कि विद्यालय के स्थापना के बाद से सैकड़ों बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी गयी, जो आगे भी जारी रहेगा. मौके पर माला साह, चंदन वर्मा, शोभा सिंह, सुजाता सिंह, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, प्रीति प्रजापति, लीना मिश्रा, आरती सिंह, कुसुम कुमारी, चंचल सिंह, मलहत जाहरा, होमा परवीन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel