Bokaro News : कला व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
Bokaro News : संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया आयोजन, कक्षा प्रेप से कक्षा तीन तक के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T00-34-29-1024x581.jpeg)
चास, बोकारो के चीरा चास स्थित संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्रेप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी व कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी. 100 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने रंगीन कागजों से फूल, फलों की टोकरी, पक्षी, मिनी रोबोट, प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक, कार्टून कैरेक्टर, खरगोश, जैसी रोचक चीजें बनाई. दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक, पशु ऊतक, न्यूरॉन की संरचना, हृदय की संरचना, डीएनए का मॉडल, परमाणु मॉडल, अम्ल वर्षा, होलोग्राम, कूड़े से बिजली, न्यूटन के नियम,अल्फा रोबोट, हाइड्रोलिक पुल, प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक, चंद्रयान मॉडल, स्मार्ट कूड़ेदान, पौधे और पशु की कोशिका, महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट, फायर अलार्म, कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए. विद्यालय के सचिव कुमार शैवाल ने कहा कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता, बस जरूरत है एक अवसर मिलने की. कहा कि विद्यार्थियों ने कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन किया. मौके पर शिक्षिका नेहा घोषाल, नेहा वर्मा अनुरूपा, रिंकी, रेखा, प्रियंवादा, सुमन, मो आजाद, राकेश, सांत्वना, स्मिता, संचिता शशि, जानवी, नितेश व प्रेम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है