12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: नृत्य प्रतियोगिता में चिन्मय विद्यालय बोकारो बना चैंपियन

BOKARO NEWS: चिन्मय विद्यालय बोकारो में क्रॉस कल्चरल अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो द्वितीय व जीजीपीएस सेक्टर पांच तृतीय

बोकारो, गली-गली दिवाली, चारों तरफ खुशियां हीं खुशियां…गीत पर आकर्षक व मनमोहक नृत्य के साथ चिन्मय विद्यालय बोकारो चैंपियन बना. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो द्वितीय व जीजीपीएस सेक्टर पांच तृतीय रहा. मौका था शनिवार को चिन्मय विद्यालय बोकारो में आयोजित क्रॉस कल्चरल अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का. प्रतियोगिता की शुरुआत चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामी संयुक्तानंद सरस्वती विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, निर्णायक निर्मल्या शर्मा, कोमल, उदित प्रताप सिंह देव, अरविंद कुमार व बोकारो के विभिन्न विद्यालय के प्राचार्याें ने किया. नृत्य प्रतियोगिता का विषय था सीजंस एवं फेस्टिवल्स. इसमें आसाम लोक नृत्य, बिहू डांस, छठ पूजा, विभिन्न मौसम पर आधारित लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, नवदुर्गा सेमी भरतनाट्यम, शरद ऋतु पर आधारित नृत्य, गुजराती लोक नृत्य, माह फागुन आयो…संबलपुरी लोक नृत्य प्रमुख थे. निर्मल्या शर्मा, कोमल, उदित प्रताप सिंह देव व अरविंद कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर व उसके कॉस्ट्यूम (भेष-भूषा) भाव के आधार पर चिन्मय विद्यालय बोकारो को विजेता घोषित किया.

बोकारो व रांची के 11 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि क्रॉस कल्चरल अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे अपने अंदर छुपे हुए उस कलाकार को जन्म देते हैं, जो आगे चलकर उन्हें एक विशेष पहचान देती है. प्रतियोगिता में बोकारो व रांची से कुल 11 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी स्कूल के बच्चों ने अपने शानदार नृत्य से उपस्थित सभी का मन मोह लिया. यहां उल्लेखनीय है कि चिन्मय विद्यालय की ओर से बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन लगातार दूसरी बार शनिवार को किया गया. चिन्मय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गान व मां लक्ष्मी की वंदना नृत्य कर सभी का स्वागत किया गया. प्राचार्य ने सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. संचालन अनुश्री मजूमदार व अभिनव पटनायक ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने कार्यक्रम की समन्वयक सोनाली गुप्ता व सुप्रिया चौधरी ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें