बोकारो के इस इलाके में बढ़ती आबादी के साथ घट रही मुख्य सड़क की चौड़ाई, आये दिन लगता रहता है जाम
Bokaro News: बोकारो में चीरा चास की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. क्योंकि ये सिंगल सड़क है और वहां पर फुटपाथ दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है.
बोकारो : बोकारो में जैसे-जैसे चीरा चास की आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे मुख्य सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. वजह यह है कि एक तो मुख्य सड़क पहले से ही सिंगल है, ऊपर से जगह-जगह पर सड़क किनारे फुटपाथ का अतिक्रमण कर लिया गया है. मतलब, सड़क की समस्या की रही-सही कसर अतिक्रमणकारी पूरा कर रहे हैं. इससे सड़क पर जगह-जगह आये दिन जाम लगता रहता है.
अतिक्रमण कारण होती रहती है दुर्घटनाएं
सड़क किनारे अतिक्रमण कारण आये दिन छोड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. मुख्य सड़क पर पिछले लगभग छह माह से चार स्थानों पर पानी का पाइप फट गया है. इससे सड़क पर पानी बहता रहता है. यह पानी सड़क को भी खराब कर रहा है. इसके अलावा, जोरिया का गंदा पानी, नाली, कचरा उठाव, बिजली, बड़ा नाला, फॉगिंग आदि की समस्या भी है.
प्रभात खबर के साथ हुई चर्चा में छलका चीरा चास के रहने वालों का दर्द
शनिवार को बोकारो के चीरा चास के निवासियों का दर्द छलक उठा. मौका था प्रभात खबर परिचर्चा का. आयोजन सोमनाथ मंदिर-कुंज विहार के प्रांगण में किया गया. इसमें कुंज विहार सहित केके सिंह कॉलोनी, कैलाश कंस्ट्रक्शन, नवीन को-ऑपरेटिव सहित अन्य कॉलोनियों के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए और अपनी समस्याएं साझा की.
Also Read: Godda Crime: आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट
पांडेय पुल से लेकर रूद्रप्रिया मोड़ तक हर घंटे लगता है जाम
परिचर्चा में कॉलोनी के लोगों ने कहा : पांडेय पुल से लेकर रुद्रप्रिया मोड़ तक हर घंटे जाम लग जाता है. कई कॉलोनियों में डस्टबिन नहीं रहने से कचरा इधर-उधर फैला हुआ है. इससे डेंगू सहित कई अन्य बीमारी की चपेट में लोग आ रहे हैं. कुंज विहार, नवीन काे-ऑपरेटिव सहित कई कॉलोनी में पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन लगी है, लेकिन अभी तक पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है.
नाली निर्माण के लिए कई बार लिखा पत्र, अभी तक कोई पहल नहीं
परिचर्चा में कुंज विहार कॉलोनी के अध्यक्ष एसके चौधरी, सचिव ललित कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष केके गोस्वामी, एमएम लाल, शिवमंगल प्रसाद, एमके साह, राजेश कुमार, सोमनाथ मंदिर संचालक कमेटी सदस्य रचना वर्मा, शोभा चौधरी, शबनम तिवारी, तप्ती गोस्वामी, राम आगर सिंह, अरुण कुमार विश्वकर्मा व तारकेश्वर राम-केके सिंह कॉलोनी, नवीन को-ऑपरेटिव के एफपी सिंह, उदय शर्मा-कैलाश हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड दो के पूर्व पार्षद सुनील कुमार महतो, बंगाली बैठा, एसके चौधरी सहित अन्य लोगों ने चीरा चास की समस्या गिनायी. कहा कि केके सिंह कॉलोनी व कैलाश हाउसिंग कॉलोनी में नाली निर्माण के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई. ननि चुनाव नहीं होने के कारण भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.
Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में रखी 6400 करोड़ की छह परियोजनाओं की आधारशिला
क्या कहती हैं बोकारो की विधायक
कुंज विहार सहित चीराचास की कॉलोनियों में फॉगिंग बहुत जल्द होगी. एक-दो दिन के भीतर जहां-जहां डस्टबिन नहीं है, वहां-वहां डस्टबिन उपलब्ध कराया जायेगा. नियमित रूप से कचरा उठाव की भी व्यवस्था जल्द होगी. जोरिया के गंदा पानी को साफ करने की दिशा में भी पहल की जायेगी. मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण भी चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा. चीरा चास की बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को भी दूर किया जायेगा. इसमें अगले एक-दो सप्ताह के बाद तेजी आयेगी.
श्वेता सिंह, विधायक, बोकारो
क्या कहते हैं अपर नगर निगम आयुक्त
जनवरी के बाद चीराचास के हर घर तक सप्लाई पानी पहुंच जायेगा. निगम नया डस्टबिन खरीदने की योजना बना रही है. चीराचास की सभी कॉलोनी के चौक-चौराहों पर डस्टबिन लगाया जायेगा, ताकि लोगों को कचरा फेंकने में परेशानी ना हो. पूरे चीरा चास में नियमित रूप से फॉगिंग कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. लोगों को मच्छर के प्रकोप से जल्द निजात मिलेगी. किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे निगम कार्यालय में सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी.
संजीव कुमार, अपर नगर आयुक्त-चास नगर निगम