Bokaro News: बोकारो-चास में क्रिसमस की धूम, गूंजने लगे कैरोल

Bokaro News: दी पेंटीकॉस्टल स्कूल सेक्टर 12 में हुई कैरोल गान प्रतियोगिता, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में सांता संग झूमे बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:24 PM

बोकारो, बोकारो-चास में क्रिसमस की धूम है. कैरोल गूंज रहे हैं. क्रिसमस डे पर सेलिब्रेशन 25 दिसंबर को होगा. चर्च की साज-सज्जा व साफ-सफाई जोरों पर है. बाजारों में सांता क्लॉज की ड्रेस आ चुकी हैं. मसीही समुदाय के घर-घर में क्रिसमस के गीत गूंजने लगे हैं. उधर, स्कूलों में भी क्रिसमस पर कार्यक्रम हो रहे हैं. मंगलवार को दी पेंटीकॉस्टल स्कूल सेक्टर 12 में कैरोल गान प्रतियोगिता हुई. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में बच्चे सांता संग झूमे.

108 छात्रों ने दी प्रस्तुति

पेंटीकॉस्टल स्कूल में आयोजित कैरोल गान प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 के 108 विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की मनमोहक गान की प्रस्तुति दी. स्कूल परिसर यीशु मसीह के जन्मोत्सव की तैयारी में अंतिम चरण में है. प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने विजयी प्रतिभागियों को उनके कक्षानुसार पुरस्कृत किया गया. प्राचार्या ने नव वर्ष के शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

सांता ने बच्चों के बीच बांटे चॉकलेट व उपहार

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत जिंगल बेल, जिंगल बेल…गीत पर सभी थिरकने को विवश हो गये. सेंटा क्लॉज के आगमन ने बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया. सेंटा ने बच्चों को चॉकलेट व उपहार बांटे. प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी. बच्चों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version