BOKARO NEWS : सीआइएसएफ डीआइजी व जवानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

BOKARO NEWS : बीएसएल सीआइएसएफ बोकारो इकाई में सोमवार को पुलिस स्मृति स्थल पर पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:49 PM

बोकारो, बीएसएल सीआइएसएफ बोकारो इकाई में सोमवार को पुलिस स्मृति स्थल पर पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया. सीआइएसएफ डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहीद जवानों को सलामी दी गयी. श्री सिंह ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति सुरक्षित रहे. इसके लिए एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक 214 पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने अपने का बलिदान दिया है. साथ ही सीआइएसएफ के छह बल सदस्यों ने भी जान की बाजी लगायी है. पुष्पांजलि अर्पित कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर कमांडेंट प्रसाशन नितिन त्यागी, कमांडेंट संयंत्र रवींद्र कुमार मिल, उप कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी, उप कमांडेंट राकेश चंदन सहित स्थल पर आठ दर्जन से अधिक बल सदस्य मौजूद थे.

सीआरपीएफ ने किया याद

बोकारो, सीआरपीएफ की ओर से सोमवार को डीआइजी कार्यालय परिसर में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. नेतृत्व उप कमांडेंट विनोद कुमार यादव ने किया. श्री यादव ने कहा कि वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीन के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करते हुए 10 जवान शहीद हो गये गये थे. यह दिन हमें उनकी याद दिलाता है. उनकी जाबांजी व बहादुरी हमें याद रखने की जरूरत है. मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version