Bokaro News: बीएसएल प्लांट की सुरक्षा में सीआइएसएफ की भूमिका महत्वपूर्ण

Bokaro News: सीआइएसएफ पूर्वी सेक्टर की महानिरीक्षक शांति जी जयदेव पहुंचीं बोकारो, बीएसएल के निदेशक प्रभारी से बैठक में सुरक्षा पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:57 PM

बोकारो, सीआइएसएफ पूर्वी सेक्टर महानिरीक्षक शांति जी जयदेव शुक्रवार को बोकारो पहुंची. डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह के साथ सीआइएसएफ यूनिट बीएसएल का दौरा किया. सुरक्षा ऑडिट कर प्लांट की सुरक्षा संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया. सुरक्षा व संरक्षण पर सीआइएसएफ की भूमिका पर बल दिया. इस दौरान प्लांट के मुख्य गेट, अपराध नियंत्रण कार्यालय, स्टील गेट, वीटीएस सिस्टम, सीसीटीवी आदि का निरीक्षण किया. यूनिट व आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में टीम वर्क, अनुशासन व सतर्कता के महत्व पर भी जोर दिया. साथ ही बीएसएल निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी से मिलकर प्लांट की सुरक्षा पर चर्चा की. सुरक्षा ऑडिट के दौरान सीआइएसएफ, बीएसएल व बीपीएससीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्लांट की विभिन्न सुरक्षा चुनौतियां व उनसे निबटने के लिए सीआइएसएफ की ओर से किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से चर्चा की. बीपीएससीएल इकाई व सीआइएसएफ फायर स्टेशन को भी देखा. कर्मियों के साथ बातचीत की. संयंत्र में चोरी उद्भेदन की प्रशंसा की. मौके पर कमांडेंट नितिन त्यागी, उप कमांडेंट पवन कुमार, अपराध आसूचना प्रभारी उप कमांडेंट अनुपम त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version