Bokaro News: स्वच्छता ही स्वस्थ व शांतिपूर्ण जीवन का मूलमंत्र : उप विकास आयुक्त

Bokaro News: सदर अस्पताल में चला स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान, सीएस ने कहा : खुद को स्वस्थ रखना है, तो जीवन में साफ-सफाई को प्राथमिकता दें

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:53 PM

बोकारो, सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. शुरुआत डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने की. कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ व शांतिपूर्ण जीवन का मूलमंत्र है. साफ-सफाई एक अच्छी आदत है. स्वच्छ पर्यावरण व आदर्श जीवन शैली आदत में शुमार करनी चाहिए. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि हमें ना केवल सदर अस्पताल परिसर, बल्कि दैनिक जीवन में भी स्वच्छता बनाये रखनी चाहिए. खुद को स्वस्थ रखना है, तो जीवन में साफ-सफाई को प्राथमिकता दें. मेडिकल कचरा प्रबंधन व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने संचालन किया. नमामि गंगे के जिला नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने कहा कि अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाना है. डीसीसी ने स्वच्छता शपथ पढ़ी. इसे सभी ने दोहराया. मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

बीएसएल : स्वच्छता ही सेवा के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन

बीएसएल में जारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को गांधी चौक से इस्पात भवन तक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. स्वच्छ भारत के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने व स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजन हुआ. इसमें बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक व वरीय अधिकारीयों ने हिस्सा लिया. 21 सितंबर को गांधी चौक से इस्पात भवन तक वॉकथॉन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version