Bokaro News: मंजूरा में बजरंबली मंदिर निर्माण को लेकर कमेटी गठित
Bokaro News: ग्रामीणों की बैठक में मंदिर के भव्य एवं आकर्षक गुंबद निर्माण का लिया गया निर्णय, महाशिवरात्रि पर निकाली जायेगी झांकी
कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा में बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इस दौरान मंदिर के भव्य एवं आकर्षक गुंबद निर्माण को लेकर मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया. मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत से पूर्व ध्वजारोहण कर पूजा-अर्चना की गयी. मंदिर का निर्माण कार्य स्थानीय युवा समिति द्वारा आर्थिक सहयोग से पूरा करने का निर्णय लिया गया है. कमेटी में संरक्षक फणींद्र नाथ महतो, सरोज कुमार महतो, मुक्तेश्वर नायक, सुभाष महतो, भगवान दास महतो, यमुना प्रसाद महतो एवं कृष्ण किशोर जायसवाल का चयन किया गया. जयंत कुमार जायसवाल अध्यक्ष, प्रकाश कुमार महतो उपाध्यक्ष, अमित कुमार महतो सचिव, शिशुपाल महतो उप सचिव, बासुदेव प्रजापति कोषाध्यक्ष, संजय प्रजापति उप कोषाध्यक्ष तथा संतोष हजाम एवं सीताराम भगत कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. महाशिवरात्रि के दिन मंजूरा में शिवालय में पूजा-अर्चना के बाद भव्य झांकी निकालने का निर्णय भी लिया गया. ये थे मौजूद, मौके पर पूजा कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा विधान चंद्र झा, गोपाल कृष्ण महतो, अमित प्रसाद महतो, चक्रधर भगत, अजय शर्मा, अजय कुमार महतो, राकेश कुमार महतो, सोमेश महतो, प्रीतम महतो, मिथिलेश कुमार महतो, साधु महतो, राजन महतो, पुशु घासी, दिलीप प्रजापति, अक्षय प्रजापति, विनोद प्रजापति, विवेकानंद जायसवाल, देवेंद्र महतो, राजेश रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है