Bokaro News: वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है कंपनी : अमरेंदु प्रकाश

Bokaro News: सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही व पहली छमाही के वित्तीय परिणाम जारी किये, दूसरी तिमाही में पहली के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:01 PM
an image

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडया लिमिटेड (सेल) ने गुरुवार को 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए वित्तीय परिणाम जारी किये है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही, विभिन्न चुनौतियों से प्रभावित पहली छमाही के मुकाबले अधिक आशाजनक वित्तीय परिणाम लायेगी. कंपनी के प्रचालन से कारोबार, ब्याज, कर, मूल्यहास व ऋण चुकाने से पहले की कमाई (एबिटा) और विक्रय मात्रा सभी में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के मुकाबले इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट सस्ते आयात व इस्पात कीमतों में कमी जैसे कारकों के प्रभाव के चलते देखने को मिला.

भविष्य में आयात में अपेक्षित गिरावट, सकल घरेलू उत्पाद व पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि

अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में आयात में अपेक्षित गिरावट, सकल घरेलू उत्पाद व पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version