बोकारो, भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान-2024 को लेकर गुरुवार को चास मुफस्सिल मंडल की बैठक हुई. कालापत्थर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता हरिशचंद्र सिंह ने की. जिला महामंत्री संजय त्यागी ने कहा कि भाजपा सिद्धांत व नीति की राजनीति करती है. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं. कार्यकर्ता के बदौलत ही लगातार तीन बार भाजपा केंद्र की सत्ता तक पहुंची. पार्टी विचारधारा को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की जरूरत है. श्री त्यागी ने सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी. अभियान को प्रत्येक बूथ स्तर तक ले जाने की बात कही. अभियान में भाग लेने के लिए सभी को पार्टी की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल कर भाजपा परिवार का सदस्य बनने व अन्य को जोड़ने की बात कही. संचालन मंडल महामंत्री मोहन गोराई ने किया. मौके पर स्वदेश खवास,शिबू राय,दीपक शर्मा, निमाई महथा, बाउरी,दिवाकर सिंह राजेश दत्ता,राजदेव शर्मा,प्रदीप राय व अन्य मौजूद थे.
बालीडीह मंडल
संगठन महापर्व को लेकर भाजपा बालीडीह मंडल की बैठक गुरुवार को हुई. अभियान के मंडल प्रभारी महेंद्र राय ने कहा कि सदस्यता अभियान की शुरुआत 22 दिसम्बर को सभी शक्ति केंद्र पर होगी. 23 व 24 दिसंबर को बूथ स्तर पर अभियान चलेगा. अध्यक्षता अविनाश सिंह ने की. मौके पर सुनील गोस्वामी, उपेंद्र पांडेय, जितेंद्र गोस्वामी, रामविनय ठाकुर, श्यामलोचन सिंह, जेपी सिंह, सुनील सिंह, उमेश कुमार व अन्य मौजूद थे.चास नगर दक्षिणी मंडल
चास, भाजपा चास नगर दक्षिणी मंडल के अंतर्गत निवास करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ श्री राम चौक स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में नगर अध्यक्ष विक्की राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिला अध्यक्ष जयदेव राय, सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक मुकेश राय व मंडल के सदस्यता अभियान प्रभारी वीरभद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान सभी शक्ति केंद्रों पर चलने का आवाहन किया गया. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश तापड़िया, विक्रम महतो, विकास महथा, विकास अग्रवाल, राघव मिश्रा, अभिषेक कुमार, सुनीता देवी, प्रीति गुप्ता, रंजू देवी, धर्मेंद्र महथा, ललन कुमार शर्मा, संदीप कुमार, गोपाल साह, किशोर बाउरी, रमेश बाउरी, शिव शंकर राय, बुलेट सिंह, प्रदीप सिंह, जयशंकर कुमार, कृष्णा महतो, संदीप सिंह चौधरी, मनबोध सहित दर्जनों पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है