Bokaro News : पीड़ित पक्ष को न्याय से जोड़ना जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य : आइजी

Bokaro News : जिले के चार स्थानों पर हुआ आयोजन, 500 से अधिक शिकायत मिलीं, कार्यक्रम में संपत्ति व भूमि विवाद के आये सबसे अधिक मामले

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:29 PM

बोकारो, जिले के चार जगहों पर बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संपत्ति व भूमि विवाद के साथ अन्य शिकायत पुलिस को मिली. सेक्टर दो कला केंद्र,आइटीआई मोड़ चास, चंद्रपुरा व सिवनडीह शिविर में 576 शिकायत मिलीं. इसमें 90 फीसदी भूमि विवाद व भरण पोषण से संबंधित मामले थे. कला केंद्र सेक्टर दो में शिकायतों सुनने के बाद आइजी डॉ माइकल एस राज ने कहा कि पुलिस पीड़ित पक्ष को ध्यान में रखकर जांच करें. इससे समस्या का समाधान निकलेगा. आमजन का कानून व पुलिस विभाग पर भरोसा बढ़ेगा. पीड़ित पक्ष को न्याय से जोड़ना ही बेहतर पुलिसिंग का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान है.

पीड़ित व्यक्ति किसी भी थाने में दर्ज कर सकता है जीरो एफआइआर

आइजी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सीमा क्षेत्र की बाध्यता को खत्म कर दी गयी है. केंद्रीय सरकार ने अपने नये कानून में प्रावधान किया है. जिसके तहत कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी भी थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कर सकता है. जिसे संबंधित थाना को अग्रतर कार्रवाई के लिए भेज दिया जायेगा. इसके अलावा डिजिटल एफआइआर करने की भी सुविधा है. इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को थाना तक जाने की भी जरूरत नहीं है. वह ऑनलाइन एफआइआर कर सकते हैं. मौके पर जिले के डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, डालसा सचिव अनुज कुमार, सीडब्लूसी अध्यक्ष डॉ शंकर रजक, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, इंस्पेक्टर सुदामा दास, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सुभाष चंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

चंद्रपुरा : पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आये 13 मामले

चंद्रपुरा, डीवीसी प्लस टू हाइ स्कूल चंद्रपुरा में बुधवार को पुलिस विभाग की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्र का आयोजन किया गया. उद्घाटन एलएडीसी राकेश कुमार चौबे, सीओ नरेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अमन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने किया. इस शिविर में विभिन्न तरह के13 मामले दर्ज किये गये. इनमें अधिकांंश जमीन से संबंधित थे. मौके पर पारा लीगल वालंटीयर संतोष कुमार सिंह, रेखा कुमारी, सूरज केवट थे. मामला दर्ज कराने वालों में सुशीला देवी, राम कुमार गुप्ता, राजनंदन टुडू, पिंटू कुमार, मंजू देवी, राजकुमार, प्रेमचंद महतो, एतवारी देवी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version