बोकारो, बीएसएल सीआइएसएफ इकाई की ओर से बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप सीआइएसएफ परेड ग्राउंड में सोमवार को मिलेट्स वीक का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीआइएसएफ डीआइजी दिग्विजय सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मोटे अनाज का उपयोग लगातार करना चाहिए. हम जितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उतनी ही तेजी से मोटे अनाज को पीछे छोड़ते जा रहे है. इसका परिणाम शरीर में विभिन्न तरह की बीमारियों के रूप में दिखाई पड़ रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि गांवों में बुजुर्गों द्वारा कहा जाता है कि जैसा कौर होगा, वैसा थोर होगा. मतलब जैसा खाना होगा वैसा ही शरीर बनेगा. यह शत-प्रतिशत सच है. वर्तमान अनाज ने हमारे उम्र को घटा दिया है. साथ ही विचार व व्यवहार में परिवर्तन ला दिया है. आज हम आक्रामक व चिड़चिड़े हो गये है. थोड़ी सी शारीरिक परेशानियों पर तुरंत दवा का सहारा ले रहे है. मिलेट्स से ही बेहतर जीवन मिलेगा. एक सप्ताह तक इकाई में मिलेट्स चलेगा. मौके पर वरीय अधिकारी व जवानों ने मिलेट्स का आनंद लिया.बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा प्राथमिकता : दिग्विजय
बीएसएल प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र की सुरक्षा प्राथमिकता है. प्लांट की सुरक्षा में 24 घंटे जवान मुस्तैद है. गलत गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है. सुरक्षा में किसी तरह की कोई समझौता नहीं. लगातार जवान गश्त करते रहते हैं. लगातार चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. चोरी करनेवाले को तुरंत पकड़कर स्थानीय थाना को सौंप दिया जा रहा है. थाना द्वारा जेल भेजा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है