Bokaro News : अपनी मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन
Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तले किया आंदोलन, मजदूरों की मांगों पर अमल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : रामाश्रय सिंह
बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तले ठेका मजदूरों ने ट्रैफिक विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान अपने वेतन भुगतान करने, काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को काम पर वापस लेने व मेडिकल के नाम पर छंटनी पर रोक लगाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की.
यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि मजदूरों की मजदूरी भी ट्रैफिक विभाग में समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों की मांगों पर अमल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रबंधन मजदूरों को टारगेट कर मेडिकल के नाम पर काम से भी हटा रहा है. कहा कि प्रबंधन व ठेकेदार के मनमानी पर रोक लगाने के लिए यातायात विभाग के काम को भी ठप कर सकते हैं. मौके पर प्राण सिंह, पप्पू, मोइन आलम, रंजीत महतो, उदय प्रताप, सहदेव, सूरज, बीरेंद्र, शंकर, प्रमोद, दिलीप, आमोद, भोलानाथ, उपेंद्र आदि मौजूद थे.बीएसएल : एक ही दिन तीन नियमित कर्मी की असमय मृत्यु
बोकारो, बीएसएल के तीन नियमित कर्मचारियों की बुधवार को असमय मृत्यु हो गयी. इनमें आरएमएचपी विभाग के एमएन रजवार, धमन भट्टी विभाग के एचके भारती व यातायात विभाग के एससी मांझी शामिल है. इस पर बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि इस प्रकार की मौतों का जिम्मेदार सीधे तौर पर प्रबंधन है, जो अपने कर्मियों को असुरक्षित वातावरण में कार्य करने को विवश करती है, जिसका परिणाम दिख रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है