BOKARO NEWS: अपनी मांगों को लेकर ठेकाकर्मियों ने किया प्रदर्शन
BOKARO NEWS: जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले आंदोलन की शुरुआत, इस्पात कर्मियों के साथ धोखाधड़ी कर 39 माह का एरियर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया : चौधरी
बोकारो, 39 माह का एरियर, ठेका कर्मियों के मेडिकल व री-मेडिकल, ठेका कर्मियों के पैसा नहीं लौटाने पर काम से निकाले जाने पर 100 प्रतिशत रोक सहित अन्य मांगों को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले आंदोलन की शुरुआत शुक्रवार को एफएसएनएल व एमटीपीसी विभाग से हुई. इसमें दर्जनों की संख्या में विभागीय व ठेका कर्मियों ने भाग लिया. लंबित मांग को जल्द से जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.
झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं पर निशाना साधा. कहा कि एक तरफ इस्पात कर्मियों के साथ धोखाधड़ी कर 39 माह का एरियर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. बिना एरियर मामूली बढ़ोतरी रात्रि पाली भत्ता में किया गया. कभी भी यूनियन का चुनाव नहीं करवाना यह दर्शाता है कि दोनों मे कितना मजबूत गठजोड़ है. श्री चौधरी ने कहा कि सात दिन के बदले 2-2 महीने से ज्यादा री-मेडिकल व मेडिकल में समय लग रहा है. इससे गरीब, असहाय व मजदूर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर उनके बाल-बच्चों के भरण-पोषण पर भी पर भी पड़ रहा है. प्रबंधन जल्द से जल्द सात दिन पर री-मेडिकल व मेडिकल जांच करवाकर उनको गेट पास निर्गत कराये, अन्यथा उत्पादन पर भी असर पड़ना शुरू हो जायेगा. आंदोलन के अगले चरण में कार्यक्रम हॉट स्ट्रीप स्ट्रीप मील कैंटीन रेस्ट रूम में किया जायेगा.इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम में संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, सुरेश प्रसाद, हरेंद्र पासवान, सुभाष चंद्र बाउरी, धनश्याम सिंह, एमके मिश्रा, भीके साह, बालेश्वर राय, राजेंद्र प्रसाद, जेएल चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, चीतू मोदक, दिलीप कुमार, सुनील कुमार गोराई ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है