Bokaro News: सुरक्षा संस्कृति व अनुशासन को अपनाते हुए बीएसएल के विकास में दें योगदान : राजन

Bokaro News: बोकारो इस्पात संयंत्र में 105 एसीटीटी/ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान, वर्तमान इस्पात जगत में व्याप्त प्रतिस्पर्धा व बीएसएल द्वारा उठाए गये प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर प्रकाश डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:10 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में 105 एसीटीटी/ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को योगदान दिया. प्रशिक्षुओं का तीन सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण सुरक्षा शपथ के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने इस्पात जगत में बीएसएल के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित तरीके को अपनाते हुए बीएसएल के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. वर्तमान इस्पात जगत में व्याप्त प्रतिस्पर्धा व बीएसएल द्वारा उठाए गये प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर प्रकाश डाला.

बोले अधिकारी : कंपनी की कार्य पद्धति को आत्मसात करें

मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार ने प्रशिक्षुओं को बीएसएल के कार्य पद्धति को आत्मसात करने और नये प्रशिक्षुओं से कंपनी की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला. मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा ने बीएसएल द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन बीएसएल में किया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार ने दिया. संचालन एसएन मिश्रा कनीय अधिकारी (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version