BOKARO NEWS: दिव्यांगजनों के विकास व उनके जीवन को सरल बनाने में दें योगदान : बीके तिवारी

BOKARO NEWS: दिव्यांग दिवस पर बीएसएल ने एलिम्को के सहयोग से आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र में बैटरी ऑपरेटेड ट्राइसाइकिल का किया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:18 PM
an image

बोकारो, बीएसएल के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आशा लता दिव्यांग विकास केंद्र बोकारो में शिविर आयोजित कर बैटरी ऑपरेटेड ट्राइसाइकिल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के उत्थान व उनके जीवन को सरल और सहज बनाने और उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने में योगदान करना चाहिए. दिव्यांगजनों के विकास के लिए आशा लता केंद्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की. दिव्यांगजनों के बीच निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशकों ने ट्राइसाइकिल वितरित किये. इससे दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी थी.

ये थे माैजूद : मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, आशालता के निदेशक बीएस जयसवाल, एलिम्को के प्रतिनिधि नीतीश कुमार, महाप्रबंधक (सीएसआर) एएस नंदी, वरीय प्रबंधक (सीएसआर) एन त्रिपाठी सहित बीएसएल व आशालता विकास केंद्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

सेल कॉर्पोरेट ऑफिस में सहायक उपकरण का किया गया वितरण

उधर, सेल ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया. लाभार्थियों की गतिशीलता और संचार को बढ़ाने के लिए ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए स्मार्टफोन व श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण वितरित किये. सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि सेल दिव्यांगजनों की अदम्य भावना को सलाम करता हैं. वे अद्वितीय शक्ति व दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. सेल मदद करती आयी है और आगे भी करती रहेगी. सेल अपने संयंत्रों में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करा रहा है. सेल ने दिव्यांगजनों को उपकरण देने का यह काम लगातार तीसरे साल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version