Bokaro News : सैनिकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : सीजीएम

Bokaro News : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया विजय दिवस, सिटी पार्क में आयोजन कर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:19 PM

बोकारो, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सोमवार को सिटी पार्क, सेक्टर एक में विजय दिवस का आयोजन किया. 1971 युद्ध में शामिल बिहारी सिंह, एसके सिंह व बृन्दा सिंह को सम्मानित किया गया. पूर्व सैनिकों ने 1971 युद्ध से संबंधित अनुभव को साझा किया. भारत को अजेय बनाने में सैनिकों के योगदान को ताजा किया. मुख्य अतिथि बीएसएल के सीजीएम कुंदन कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि सैनिकों के योगदान की बदौलत ही सभी देशवासी घरों में होली, दशहरा व दिवाली मना पाते हैं. सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विशिष्ट अतिथि बीएसएल के जीएम एके सिंह मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि सीमा पर सैनिक के बदौलत सुरक्षित है. वहीं अंदर से देश की मजबूती के लिए जागरूक जनता का होना जरूरी है. हर आम इंसान का जागरूक होना जरूरी है. संचालन पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ने किया. पूर्व सैनिकों ने अनुभव को साझा किया. शान से तिरंगा फहराते हुए वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से आयोजन स्थल गुंजायमान हुआ. मौके पर विवेक सिंह, अशोक कुमार वर्मा, आरएसएस महानगर कार्यवाह रतन समेत विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, संकल्प सृजन व अन्य संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version