13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: परिवार नियोजन कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वय से करें काम : सिविल सर्जन

BOKARO NEWS: सीएस कार्यालय में नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक, रिक्त पदों पर जनवरी 2025 तक होगी बहाली

बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में नगर स्तरीय अंतरविभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने की. डॉ प्रसाद ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन चलाया जा रहा है. परिवार नियोजन कार्यक्रम को लक्ष्य तक पहुंचाने में हम सभी को समन्वय के साथ काम करने की जरूरत है. बेहतर उपलब्धि हमारा लक्ष्य है. सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में आठ से 10 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. समन्वय के साथ अभियान को सफल बनायें. बैठक में जरूरत के अनुसार सभी केंद्रों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को जनवरी 2025 तक भरने का निर्णय लिया गया. शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पॉली क्लिनिक व अटल क्लिनिक द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही पिछले बैठक की कार्यवाही पर विस्तार से जानकारी ली गयी. दिसंबर 2024 तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल व रनिंग वाटर की उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया. विभिन्न विभागों की ओर से आपसी समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल व आवास की सुविधाओं को प्रदान करने पर चर्चा की जायेगी. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू, चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, प्रियंका कुमारी, डॉ अरविंद कुमार, एनयूएचएम अर्बन डीडीएम मो सब्बीर अनवर, बीजीएच की डॉ वर्षा घाणेकर, नगर अभियान प्रबंधक, चास एमओ आइसी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ, मंजूरुर खान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें