चास, चास नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सोमवार को स्वास्थ्य शिविर व फुटबॉल मैच का किया आयोजन किया गया. इस दौरान निगम के कर्मियों व सफाई मित्रों को आगामी चुनाव को देखते हुए आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने की शपथ दिलायी गयी. वार्ड 16 स्थित बूढ़ा बाबा मंदिर परिसर में सफाई कर्मियों व उनके परिवार और आम नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सफाई कर्मियों की नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया. वहीं आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए निगम के कार्यालय कर्मियों और सफाई मित्रों के बीच रामरुद्र उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें सफाई मित्रों की टीम विजेता बनी. मौके पर बोकारो के उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, चास नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी व जयपाल सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, संतोष कुमार, महेंद्र महतो, अमन मलिक, विकास रंजन, मुकेश पाठक शंकर सिन्हा ,संतोष कुमार सिंह, शिव शंकर सिन्हा सहित अन्य निगम कर्मियों ने योगदान दिया.
लायंस क्लब ने सदर अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर
बोकारो, लायंस क्लब की ओर से सोमवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नेतृत्व अध्यक्ष डॉ प्रवीण मिश्रा ने किया. कहा कि जब आप रक्तदान करते हैं, तो अपना रक्त ही नहीं देते, जरूरतमंद के साथ जुड़े कई लोगों को जीवनदान भी देते है. डॉ श्रीनाथ ने कहा कि रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है. रक्तदान बिखरते व टूटते जीवन को नयी ऊर्जा देती है. जो मानव जीवन को लंबी आयु प्रदान करता है. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर ने कहा कि जो लोग नियमित रक्तदान करते हैं. उनके शरीर में आयरन का स्तर बना रहता है. रक्तदान करनेवालों में डॉ श्रीनाथ, डॉ प्रवीण मिश्रा, डॉ विकास कुमार, गौरव गुलाटी, जसवीर सलूजा, मरियम, जया सिंह आदि शामिल है. मौके पर भूषण गुलाटी, मंजू गुलाटी, मुनिरा सादली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है