Bokaro News: सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण हुआ मतगणना संपन्न : उपायुक्त
Bokaro News: दिन भर मतगणना केंद्र पर मुस्तैद रहें पदाधिकारी, करते रहें मॉनिटरिंग, किसी तरह की नहीं हुई गड़बड़ी
बोकारो, बोकारो जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी की मतगणना शनिवार को संपन्न हुई. डीइओ सह डीसी विजया जाधव ने बताया कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क के माध्यम से मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि एक वर्ष में लोकतंत्र के दो महापर्व लोकसभा व विधानसभा चुनाव को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतगणना की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं किया. सारी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता चुनाव आयोग के मार्ग दर्शन के अनुरूप संपन्न कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र प्रसाद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), बेरमो विधानसभा क्षेत्र से जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस), बोकारो विधानसभा क्षेत्र से श्वेता सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत रजक (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विजय घोषित हुए हैं. डीइओ ने कहा कि मतगणना का कार्य ससमय संपन्न हुआ. इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है.
उत्कृष्ट टीम वर्क के लिए सभी को दिया धन्यवाद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक वर्ष में लगातार दो चुनावों के सफल संचालन में अपना शत प्रतिशत देने के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी आरओ,आरओ टीम, अधिकारियों, बीडीओ, सीओ, ईएम, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों, इंजीनियरिंग विंग, बैंकरों, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र बलों, सार्जेंट, होम गार्ड, चौकीदार, चिकित्सा टीम, शिक्षकों, स्कूल एचएम, मीडिया प्रतिनिधियों, एनआइसी, तकनीकी टीम, सभी कोषांग, पीएसयू, बीएसएल, बियाडा, पर्यवेक्षक, उनके एलओ, सर्किट हाउस कर्मचारी, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटोग्राफर, स्वीप, वाहन, डाक, कार्मिक, ईवीएम टीम, चुनाव, प्रशिक्षण कक्ष, सभी प्रवर्तन एजेंसियों, पीआरडी आदि को धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है