पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना परिसर में बुधवार को चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व पुलिस निरीक्षक चास ( मुफस्सिल ) ने प्रेस वार्ता की. एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. बताया कि पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार मंगलवार को पिंड्राजोरा थाना के मुख्य द्वार निकट एनएच 32 पर औचक वाहन जांच लगाया गया. इसी क्रम में पुरुलिया कि ओर से आ रही एक पिकअप वैन (डब्लू बी 37इ4347) को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन वाहन रुकने के बजाये तेजी से चलाते हुए भाग गया. थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह ने थाना के सशस्त्र बल को लेकर गाड़ी का पीछा किया. साथ ही गश्ती में गये सअनि मनोज कुमार झा को दूरभाष के माध्यम से उक्त पिकअप वैन को नया आइटीआइ मोड़ के पास रोकने को कहा गया. मोड़ के पास जब श्री झा व उनके साथ गश्ती दल के बलों ने रोकना चाहा, तो वहां भी चालक ने चकमा देकर भागने का प्रयास किया. पर थाना प्रभारी ओवरटेक कर उक्त पिकअप वैन को रोकने में कामयाब हो गये. वाहन छोड़कर भाग रहे चालक को सशस्त्र बल के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा. पूछताछ में चालक ने अपना नाम अविनाश कुमार सिंह उर्फ बिट्टू कुमार (पिता स्व राजेश सिंह) बताया. कहा कि वह सूर्या चौक राणा प्रताप चास (बोकारो) का रहनेवाला है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त गाड़ी का तलाशी लेने पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिसे शकरकंद के बोरे के नीचे रखकर ऊपर से तिरपाल ढक कर ले जाया जा रहा था. शराब के कागजात चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर चालक ने इस अवैध कारोबार में अन्य लोगों की संलिप्तता होने की बात स्वीकार की है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जब्त विदेशी शराब की अनुमानित मूल्य दो लाख, 14 हजार दो सौ बताया गया. चालक अविनाश कुमार सिंह का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. जमुई बिहार का थाना झाझा में मामला दर्ज है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है