बोकारो, बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड़ में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान रोहित सिंह राजपूत (27 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. परिजनों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई, जब पिता गोपाल सिंह नाइट शिफ्ट (निजी संस्थान) से घर लौटे. उन्होंने रोहित को खोजा. इसी दौरान एक कमरे की खिड़की से पुत्र को फंदे से लटकता पाया. हो-हल्ला करने पर रोहित की मां रेणु देवी व परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंच गये. रेणु देवी रितुडीह पंचायत की मुखिया हैं. घटना के बारे में बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास को बताया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार को सौंप दिया है. घटना की जांच की जा रही है. पारिवारिक कलह में सुसाइड करने की चर्चा है.
आइटीआइ मोड़ स्थित कैंप में था तैनात :
रोहित सिंह राजपूत आइटीआइ मोड़ स्थित सीआरपीएफ के कैंप में तैनात था. वह रोजाना सोनाटांड़ आवास से कार्यस्थल आना-जाया करता था. मंगलवार को जब वह घर लौटा, तो परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे. पत्नी अपने कमरे में सो रही थी. जवान खाना खाकर देर रात दूसरे कमरे में चला गया. सुबह फंदे से लटकता शव मिला. जवान की शादी दो साल पहले हुई थी.कोटसीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच शुरू कर दी गयी है.
सुदामा कुमार दास,
थाना प्रभारी, बीएस सिटी थानाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है