BOKARO NEWS : सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास : विपुल

BOKARO NEWS : मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में सांस्कृतिक सप्ताह शुरू, कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:13 PM
an image

बोकारो, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र (2024- 25) में उत्साहपूर्ण वातावरण में सांस्कृतिक सप्ताह दर्पण की शुरुआत हुई. शुरुआत मुख्य अतिथि रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विपुल कुमार सिंह, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक, देव दुलाल मित्रा, रागिनी प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, जो जीवन में अग्रसर होने में सहायक सिद्ध होता है. अध्यक्ष हरिमोहन झा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से छात्रों के अंदर छिपी हुई संभावनाओं को जागृत करने का सुनहरा अवसर मिलता है. सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन ने ने बच्चों के चौमुखी विकास की शुभकामना दी. प्राचार्य श्री पाठक ने कहा कि अगर हम अपने इंडियन हीरो के बारे में जाने, तो वे हमें जीवन में अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं. मंच का संचालन अर्चना दुबे ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदन भारती सदन, वाचस्पति सदन, विद्यापति सदन व बिरसा सदन के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कक्षा दो से कक्षा पांच तक के बच्चों ने अपनी भागीदारी दी. रोल प्ले का शीर्षक था ‘इंडियन हीरो’. कक्षा दो से तीन तक के छात्रों में प्रथम स्थान अनुज गुप्ता बिरसा सदन, द्वितीय स्थान निकिता कुमारी विद्यापति सदन, तृतीय स्थान परी कुमारी भारतीय सदन व सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी कश्यप वाचस्पति सदन को दिया गया. वहीं कक्षा चार से पांच तक बच्चों में प्रथम स्थान फरहान राजा भारती सदन, द्वितीय स्थान तितिक्षा कुमारी विद्यापति सदन, तृतीय स्थान आराध्या शर्मा बिरसा सदन व सांत्वना पुरस्कार अंकित साडलिया वाचस्पति सदन को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version